Smart TV under 10,000 Rupees: अगर आप किसी ऐसे स्मार्ट टीवी की तलाश कर रहे हैं जो कम दाम में बेहतरीन व्यूइंग एक्सपीरिएंस दे तो आपके लिए कई खास ऑप्शन हैं, जिनके दाम 10 हज़ार रुपये से भी कम है.
स्मार्ट टीवी का चलन खूब तेजी से बढ़ रहा है. फोन बनाने वाली कंपनियों ने भी टीवी मैनुफैक्चरिंग में हाथ आजमाना शुरू कर दिया है, और इनकी बिक्री में अच्छी संख्या में हो रही है. वैसे तो बाज़ार में हर रेंज के स्मार्ट टीवी मौजूद हैं, लेकिन हम में से ज़्यादातर लोग किफायत दाम में बेहतरीन स्मार्ट टीवी खरीदने की सोचते हैं.
ऐसे में अगर आप भी कोई अच्छा सा स्मार्ट टीवी ऑप्शन तलाश कर रहे हैं तो आपके हम आपकी मदद करते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे स्मार्ट टीवी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आप 10,000 रुपये से कम खर्च में घर ला सकेंगे. प्रतीकात्मक तस्वीर.
Westinghouse 60 cm (24 inches) Pi Series HD Ready Smart LED TV: अमेज़न पर इस स्मार्ट टीवी को 7,499 रुपये में लिस्ट किया गया है. ये HD रेडी LED टीवी है, और इसे 24 इंच के ऑप्शन में सबसे सस्ती टीवी कहा जा सकता है. इसे अमेज़न पर 4.3 स्टार की रेटिंग मिली है. ग्राहकों को इसमें वाइड व्यूइंग ऐंगल डिस्प्ले मिलता है. ये हाई कंट्रास्ट के साथ आती है.
VW 80 cm (32 inches) Frameless Series HD Ready Android Smart LED TV: अमेज़न पर इस स्मार्ट टीवी की कीमत 7,999 रुपये है. VW 80 सेमी (32 इंच) फ्रेमलेस सीरीज एचडी रेडी एंड्रॉयड स्मार्ट LED टीवी भी आपके लिए एक सस्ता ऑप्शन है. अगर घर की दीवार पर एक फ्लैट स्क्रीन चाहते हैं तो यह एक और बढ़िया ऑप्शन है. स्पेशल फीचर के तौर पर इसमें बिल्ट-इन Wifi, स्क्रीन मिररिंग, वायरलेस हेडफोन कंट्रोल का ऑप्शन मिलता है.
iFFALCON 80 cm (32 inches) HD Ready Smart LED TV: अमेज़न पर इस स्मार्ट टीवी की कीमत 8,999 रुपये है. ये HD रेडी स्मार्ट टीवी है, और कंपनी का दावा है कि इसे वेबसाइट पर 1500 से ज़्यादा लोगों ने अपनाया है. इसे 4.2 स्टार रेटिंग भी मिलती है. इसमें FHD एंड्रॉयड TV+ HDR 10 मिलता है. इसमें A+ ग्रेड पैनल भी मिलता है.
Kevin 80 cm (32 Inches) HD Ready LED Smart TV: अमेज़न पर इसकी कीमत 8,999 रुपये है. इतनी कम कीमत में ये स्मार्ट टीवी दुनिया में सबसे ज़बरदस्त फीचर्स प्रदान करता है. इसमें यूज़र्स को एंड्रॉयड 8.0 मिलता है, साथ ही ये ईको विजन के साथ आता है. इसमें सिनेमा ज़ूम का फीचर भी है. यहां तक कि ये टीवी ऑटो स्लीप और PC कनेक्टिविटी ऑप्शन के साथ भी आता है.