Motorola EnvisionX QLED TV: मोटोरोला ने अपने EnvisionX सीरीज़ के तहत अपने नए QLED TV को भारत में लॉन्च कर दिया है. इस रेंज में 4K स्मार्ट टीवी हैं जो कि गूगल टीवी से लैस है, और ये दो साइज़ 55 इंच और 65 इंच के साथ पेश की गई हैं. कंपनी का दावा है कि टीवी में क्वांटम ग्लो टेक्नोलॉजी मिलती है, जो कि यूज़र्स को विविड और वाइब्रेंट कलर प्रदान करेगी.
नए QLED TV में डॉल्बी Vision और डॉल्बी Atmos का सपोर्ट मिलेगा. यूज़र्स इससे बेहतरीन बेस आउटपुट का आनंद ले सकते है, और कस्टमाइज़ ऑडियो सेटिंग में से 4 साउंड मोड भी सेलेक्ट कर सकते हैं.
आसान और परफेक्ट परफॉर्मेंस के लिए इसमें इंटीग्रेटेड यूनिट और 2 जीबी की रैम दी गई है. नया EnvisionX एक आसान इंटरफेस देता है. ये टीवी मीडियाटेक क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ आता है, जो बेहतरनी परफॉर्मेंस प्रदान करता है.
मोटोरोला के इन टीवी में 3840x 2160 पिक्सल रेजोलूशन का फायदा दिया जाता है, और इसमें 178 डिग्री व्यूइंग एंगल और 60Hz रिफ्रेश रेट मिलता है. खास बात ये है कि टीवी में 20W का साउंड मिलता है, और कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wifi 802.11 एसी (2.4GHz/5GHz) 3 HDMI पोर्ट, 2 USB पोर्ट, ईथरनेट, ब्लूटूथ और RF पोर्ट शामिल है.
कितनी है कीमत?
कीमत की बात करें तो Motorola EnvisionX 4K QLED टीवी के 55 इंच वेरिएंट की कीमत 30,999 रुपये और 65 इंच मॉडल के लिए 39,999 रुपये रखी गई है. ये दोनों मॉडल फ्लिपकार्ट पर खरीदारी के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है. स्पेशल लॉन्च ऑफर के तहत कंपनी 55 इंच पर 5,000 रुपये और 65 इंच पर 10,000 रुपये की छूट दे रही है.