WhatsApp Secret Features: वॉट्सऐप का इस्तेमाल तो हम सब काफी समय से कर रहे हैं लेकिन इसके कई ऐसे फीचर्स है जिनके बारे में हर कोई नहीं जानता है. आइए जानते हैं वॉट्सऐप के कुछ ऐसे ही सीक्रेट फीचर्स के बारे में....
WhatsApp का इस्तेमाल हम सालों से कर रहे हैं लेकिन ये कहना गलत नहीं होगा कि किसी ने भी इसके हर किसी फीचर का इस्तेमाल नहीं किया होगा. कुछ लोग तो ऐसे भी होंगे जो कुछ पॉपुलर फीचर से भी अनजान होंगे. अगर आप भी ऐसी लिस्ट में है तो समझ लीजिए आप बेकार में ऐप चला रहे हैं. इसलिए आज हम आपको वॉट्सऐप की कुछ ऐसी सीक्रेट ट्रिक के बारे में बता रहे हैं जिसे जानने के बाद आप खुद को वॉट्सऐप का मास्टर कह सकेंगे. आइए जानते हैं कौन सी हैं वह ट्रिक्स...
Blue Tick कैसे बंद करें: वॉट्सऐप पर मैसेज आ जाए तो जाहिर तौर पर आपके पास तुरंत जवाब देने का समय नहीं होता है. लेकिन उसी समय, आप नहीं चाहते कि सेंडर को यह पता लगे कि आपने पहले ही मैसेज देख लिया है, और वह सोचे कि आप उसे इग्नोर कर रहे हैं.
इसलिए अच्छा तरीका ये है कि ब्लू टिक ऑफ कर दिया जाए. इसके लिए आपको Setting में जाना होगा, फिर Account सेलेक्ट करना होगा, और Privacy में जाकर Read Receipts को ऑफ कर देना होगा.
Profile Photo कैसे छुपाएं: सोशल मीडिया और इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप के चलते प्राइवेसी पर बड़ा खतरा आ गया है. हर कोई हमारी फोटो, हमारी लोकेशन और कई तरह के डेटा को बहुत आराम से देख सकता है. लेकिन हमें खुद ये ख्याल रखना चाहिए कि हमारी प्राइवेसी कितनी ज़रूरी है. तो ऐसे में वॉट्सऐप की प्रोफाइल फोटो को भी पब्लिक नहीं रखना चाहिए.
हम आपको बताते हैं कैसे छुपाएं अपनी DP. इसके लिए Settings पर जाएं, फिर Privacy पर जाकर Profile Photo सेलेक्ट करें और यहां आप अगर आप Nobody चुनते है तो किसी को फोटो नहीं दिखेगी. वहीं अगर आप Contacts चुनते हैं तो फोटो सिर्फ वही देख सकेंगे जिनका नंबर आपने सेव किया होगा.
WhatsApp Group Mute कैसे करें: वॉट्सऐप ग्रुप में ढेरों लोग जुड़े रहते हैं. ऐसे में किसी न किसी का कुछ न कुछ बोलना तो लगा ही रहता है. इससे बार-बार नोटिफिकेशन आते रहते हैं, और हमें परेशान करते हैं. इसलिए जब ज़रूरी न हो तो ग्रुप को म्यूट ही कर देना चाहिए. इसके लिए आपको ग्रुप पर जाकर उसके नाम पर टैप करना होगा, फिर उसके बाद ग्रिप Info सेलेक्ट करना होगा. यहां आप अपने हिसाब से 8 घंटे, 1 हफ्ता या 1 साल के लिए ग्रुप म्यूट कर सकते हैं.
Last Seen छुपाकर गायब हो सकते हैं आप: लास्ट सीन देख कर कोई भी आपको कभी भी मैसेज कर देता है, लेकिन इसे बंद भी किया जा सकता है ताकि किसी को मालूम न हो कि आप आखिरी बार कब एक्टिव हुए थे. इसके लिए आपको Privacy Menu में जाना होगा, फिर इसमें Last Seen मिलेगा. यहां आप Everybody सेलेक्ट करके सबके लिए लास्ट सीन छुपा सकते हैं. नहीं तो यहां पर आप Contacts भी सेलेक्ट कर सकते हैं.