लखनऊ: उत्तर प्रदेश में हाल के दिनों में कई बदमाशों का अलग-अलग राज्यों में एनकाउंटर हुआ है. ऐसा दावा किया जा रहा था कि बदमाशों के मन में पुलिस को लेकर डर पैदा हो गया है. पर यह डर ऐसा यूपी की राजधानी लखनऊ में नहीं दिख रहा. सोमवार शाम को एक प्रॉपर्टी डीलर की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी और आराम से फरार हो गए.
वहीं, फायरिंग की इस घटना में प्रॉपर्टी डीलर का एक साथ भी जख्मी हो गया. डॉक्टरों के मुताबिक युवक को गोली सिर्फ टच कर के निकली है, इसलिए जख्म गहरे नहीं हैं. उसकी हालत खतरे से बाहर है, जल्द ही उसे घर भेज दिया जाएगा. वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश कौन थे, पुलिस इसका पता लगा रही है. हालांकि, पुलिस ने इस कांड मेंकेस दर्ज कर लिया है.
मृतक अमित प्रॉपर्टी डीलिंग की हत्या
मृतक का नाम अमित कुमार है. जानकारी के मुताबिक, उसने एक होम सिटी प्राइवेट इंफ्राटेक लिमिटेड नाम से एक कंपनी खोली थी, जिसके जरिए वह प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था. बताया जा रहा है कि पूरी घटना शहर के पीजीआई क्षेत्र का है. प्रॉपर्टी डीलर अपना ऑफिस बंदकर अपने साथी के साथ निकल रहा था. तभी बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. अमित को तत्काल शहर के अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टर उसकी जान नहीं बचा सके. बदमाशों ने अमित को निशाना बनाते हुए कई गोलियां चलाईं, जिसमें वहां पास खड़े उसके दोस्त को भी गोली टच कर गई, जिससे वह जख्मी हो गया.
पुलिस अमित के साथ का लेगी बयान
बदमाशों ने इस घटना को बीते शाम 7.30 बजे अंजाम दिया. पुलिस के पहुंचने से पहले बदमाश आराम से घटना को अंजाम देकर फरार हो चुके थे. पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक अपराधियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. अमित का एक साथी अभी अस्पताल में भर्ती है, उसकी सेहत में सुधार होते ही उसका बयान भी लिया जाएगा.