Jaipur में रिश्वत लेने के आरोप में गिरदावर सहित चार गिरफ्तार

Jaipur में रिश्वत लेने के आरोप में गिरदावर सहित चार गिरफ्तार

जयपुर। राजस्थान के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने सोमवार को जयपुर जिले के आंधी तहसील के गिरदावर सहित चार लोगों को कथित तौर पर पांच लाख रुपये की रिश्वत राशि लेतेहुए रंगें हाथ गिरफ्तार किया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी(महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार) ने एक बयान में बताया कि जयपुर जिले के आंधी तहसील के गिरदावर रामकिशन मीणा और तीन दलालों गिर्राज प्रसाद मीणा, केदार प्रसाद दर्जी, महेश कुमार शर्मा को परिवादी से उसकी खरीदी गई कृषि भूमि केसीमाकंन के एवज में पांच लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगें हाथ गिरफ्तार किया गया। 

उन्होंने बताया कि परिवादी ने ब्यूरो में शिकायत दी थी कि उससे 15 लाख रुपये की रिश्वत मांग कर परेशान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शिकायत के सत्यापन के बाद सोमवार को दल ने आरोपी गिरदावर रामकिशन मीणा और तीन दलालों (निजी व्यक्ति)को परिवादी से पांच लाख रुपये कथित तौर पर रिश्वत के रूप में लेते हुए रंगें हाथ गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने शिकायत करने से पूर्व ही परिवादी से रिश्वत के 3.50 लाख रूपये वसूल लिये थे।

प्रकरण में आंधी के तहसीलदार की संलिप्तता की विस्तृत जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है। आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के आवास एवं अन्य ठिकानों पर तलाशी जारी है।

Leave a Reply

Required fields are marked *