UP: हरदोई जेल में बंद अंडरवर्ल्ड डॉन खान मुबारक की निमोनिया की वजह से मौत, अस्पताल में भर्ती था छोटा राजन का गुर्गा

UP: हरदोई जेल में बंद अंडरवर्ल्ड डॉन खान मुबारक की निमोनिया की वजह से मौत, अस्पताल में भर्ती था छोटा राजन का गुर्गा

हरदोई जेल में बंद अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के खास गुर्गे खान मुबारक की सोमवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. उत्तर प्रदेश पुलिस के रिकार्ड में इस गैंगस्टर के नाम से हिस्ट्रीशीट पहले से खुली है जिसमें यह 69 A नंबर का हिस्ट्रीशीटर बताया गया है. यह बदमाश काफी समय से निमोनिया से पीड़ित था और रविवार को उसकी हालत खराब होने के बाद उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. छोटा राजन के अलावा यह बदमाश पूर्वांचल के कुख्यात गैंगस्टर मुख्तार के लिए भी काम करता था.

हरदोई में डीएसपी विकास जायसवाल ने बताया कि इस गैंगस्टर के खिलाफ हत्या, लूट, रंगदारी, अपहरण समेत 40 से अधिक मुकदमे अलग अलग थानों में दर्ज हैं. इस बदमाश के कई अन्य साथी भी हैं. इन मुकदमों और इसके साथियों के आधार पर ही इसका गैंगचार्ट बना हुआ है. उत्तर प्रदेश पुलिस के रिकार्ड में इसका गैंगचार्ट 69 ए के नाम से दर्ज है. उन्होंने बताया कि इस बदमाश की गिरफ्तारी अंबेडकर नगर में कुछ साल पहले हुई थी, लेकिन अंबेडकर नगर की जेल से इसे पिछले साल दो जून को हरदोई की जेल में स्थानांतरित किया गया था.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक गैंगस्टर खान मुबारक अंडरवर्ल्ड डॉन जफर खान उर्फ जफर सुपारी का छोटा भाई था. जफर सुपारी पहले से छोटा राजन के लिए काम कर रहा था. उसे देखकर ही खान मुबारक ने अपराध की दुनिया में कदम रखा और जिस तेजी से इसने अपराधों को अंजाम दिया, एक बार तो लगा कि यह जफर सुपारी से भी आगे निकल जाएगा. लेकिन उन्हीं दिनों इसकी गिरफ्तारी हो गई और अपराधों पर ब्रेक पर लग गया.

Leave a Reply

Required fields are marked *