हरदोई में आज सुबह शार्ट सर्किट से एक मेडिकल स्टोर में आग लग गयी।जिसके बाद स्थानीय लोगों ने मेडिकल स्टोर से धुआं निकलते देखा तो मामले की खबर मेडिकल स्टोर संचालक और फायर ब्रिगेड कर्मियों को दी।सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है।शॉर्ट सर्किट से लगी आग से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है,दुकान मालिक के मुताबिक 10 लाख से अधिक की दवाइयां और अन्य सामान जलकर खाक हुआ है।
हरदोई जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र में लखनऊ-हरदोई हाईवे पर शहर के सिनेमा चौराहे पर स्थित बॉम्बे मेडिकल स्टोर में आज सुबह शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गयी।शॉर्ट सर्किट से लगी आग से दुकान के अंदर मौजूद दवाइयां फर्नीचर व अन्य सामान जलने लगा।आग लगने के कारण दवाइयां और फर्नीचर जलने से मेडिकल स्टोर से निकल रहे धुंए को आसपास के लोगों ने देखा तो इसकी सूचना फायर ब्रिगेड कर्मियों और मेडिकल स्टोर संचालक को दी।आनन फानन फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची और मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मियों ने करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है।
इस अग्निकांड से मेडिकल स्टोर संचालक का लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।दुकान मालिक वीके अग्रवाल के मुताबिक करीब 10 लाख की दवाइयां व अन्य सामान जलकर खाक हुआ है।फिलहाल मेडिकल स्टोर में कितना नुकसान हुआ है इसका सही पता आकलन के बाद ही चल सकेगा।