नई दिल्ली: क्या ऑस्ट्रेलिया ने ओवल में खेली जा रही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में बॉल टेम्परिंग की? क्या विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा को गेंद से छेड़छाड़ कर आउट किया गया? ये दावा पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासिल अली ने किया है. उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा कि ऑस्ट्रेलिया ने भारत की पहली पारी के दौरान गेंद से छेड़छाड़ की थी, जिसपर किसी की नजर नहीं गई और विराट कोहली के साथ ही चेतेश्वर पुजारा के विकेट बॉल से छेड़छाड़ के बाद ही गिरे थे.
अपने YouTube चैनल पर बासित अली ने दावा किया कि 15वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने गेंद के साथ छेड़छाड़ की थी. और इसी के दम पर उन्होंने विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा के विकेट भी हासिल किए. बासित ने यह भी कहा कि वो ये देखकर हैरान है कि किसी का भी इस तरफ ध्यान ही नहीं गया. बता दें कि पहली पारी में पुजारा और कोहली को एक के बाद एक कैमरन ग्रीन और मिचेल स्टार्क ने आउट किया था.
ऑस्ट्रेलिया ने बॉल टेम्परिंग की: बासित
बासित अली ने अपने यूट्यूब वीडियो में कहा, “सबसे पहले तो मैं उन लोगों के लिए तालियां बजाना चाहता हूं तो कॉमेंट्री बॉक्स से मैच देख रहे हैं और साथ ही अंपायर भी. ऑस्ट्रेलिया ने यकीनन तौर पर बॉल टेम्परिंग की है और कोई भी इसकी बात नहीं कर रहा. कोई भी बैटर इससे हैरान नहीं है यहां चल क्या रहा है? इसका सबसे बड़ा उदाहरण है कि बल्लेबाज गेंद को छोड़ते वक्त क्लीन बोल्ड हो रहे हैं. चलिए आपको सबूत भी देता हूं. ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 54वें ओवर तक, जब शमी बोलिंग कर रहे थे, गेंद की चमक बाहर की तरफ थी और स्टीव स्मिथ के लिए ये इनस्विंग हो रही थी. गेंद रिवर्स स्विंग नहीं हो रही थी. रिवर्स स्विंग तब होती है, जब गेंद की साइन अंदर की तरफ हो और गेंद भी अंदर आए.”
‘भारतीय पारी के 18वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने छेड़छाड़ की’
बासित ने कोहली और पुजारा के आउट होने का उदाहरण देते हुए आगे कहा, “18वें ओवर के दौरान अंपायर रिचर्ड केटलब्रो के कहने पर गेंद में बदलाव हुआ था. इसी वक्त ऑस्ट्रेलिया ने गेंद से छेड़छाड़ की और भारत का स्कोर 30/2 से 71/4 हो गया.”
इस पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने आगे कहा, “16वें, 17वें और 18वें ओवर को देखिए. विराट कोहली जिस गेंद पर आउट हुए. उसकी साइन पर ध्यान दीजिए. मिचल स्टार्क ने हाथ में गेंद ले रखी थी और उसकी चमक वाला हिस्सा बाहर की तरफ था. लेकिन गेंद दूसरी तरफ घूम रही थी. जडेजा गेंद को ऑन-साइड पर मार रहे थे और बॉल पॉइंट के ऊपर से जा रही थी. क्या अंपायर अंधे हो गए थे? भगवान की जानता है कि वो कौन लोग बैठे हैं, जो इतनी आसान सी चीज को देख नहीं पा रहे.”
पुजारा गेंद छोड़ने के चक्कर में क्लीन बोल्ड हुए जबकि विराट कोहली मिचेल स्टार्क की एक बाउंसर पर कैच आउट हुए. अतीत में भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को बॉल टेम्परिंग के कारण सजा भुगतनी पड़ी थी. 2018 के सैंडपेपर गेट कांड में डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ पर बैन तक लगया था.