वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा अब भारत के मुकाबले भारी नजर आ रहा है. टीम इंडिया की इस खराब प्रदर्शन पर राहुल द्रविड़ भी लपेटे में आ रहे हैं. पाकिस्तान के एक पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने उनकी कड़ी आलोचना की है.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा अब भारत के मुकाबले भारी नजर आ रहा है. पहली इनिंग में जहां ऑस्ट्रेलिया की टीम 469 रन बना सकी थी. दूसरी ओर टीम इंडिया ने 300 का भी आंकड़ा पार नहीं किया. वह सिर्फ 296 रन ही बना सके. टीम इंडिया की इस खराब प्रदर्शन पर राहुल द्रविड़ भी लपेटे में आ रहे हैं. पाकिस्तान के एक पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने उनकी कड़ी आलोचना की है.
पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, मैं राहुल द्रविड़ का बहुत बड़ा फैन हूं. हमेशा रहा हूं और आगे भी रहूंगा. वह एक क्लास खिलाड़ी हैं. एक लेजंड भी. लेकिन एक कोच के तौर पर वह बिल्कुल जीरो हैं
अली आगे बोले, आप भारत में टर्निंग पिच तैयार करते हो. अब बस मुझे इसका जवाब दे दो. जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया जाती है तो क्या वहां ऐसी ही विकेट होती है? या वहां पर बाउंसी पिच होती है. पता नहीं जब ऊपर वाला अकल बांट रहा था तब वह कहां थे, शायद किसी पहाड़ों के पीछे छुपे हुए थे
बता दें कि टीम इंडिया की हालत फाइनल मैच में इस वक्त बेहद खराब है. ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे इनिंग में 123 रन पर 4 विकेट गंवा चुकी है. कैमरन ग्रीन और मार्नस लाबुशेन क्रीज पर टिके हुए हैं. ग्रीन 7 पर खेल रहे हैं तो वहीं मार्नस 41 बनाकर अर्धशतक की ओर बढ़ते दिखाई दे रहे हैं. टीम इंडिया को जल्द विकेट की दरकार है
हरभजन सिंह, सुनील गावस्कर, एस श्रीसंत जैसे दिग्गजों ने कहा है कि अगर टीम इंडिया को यह मैच जीतना है तो ऑस्ट्रेलिया को कम से कम 200 से कम रनों पर ऑल-आउट करना होगा. ऐसा नहीं हुआ तो टारगेट 400 से ज्यादा का हो जाएगा जो भारत के लिए चेज करना मुश्किल हो जाएगा. बता दें कि अब तक टीम इंडिया के सिर्फ 2 खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर के बल्ले से रन निकले है.