New Delhi: बस आवाज लगाते ही घर में लग जाएगा झाड़ू-पोछा, 20 हजार से कम के ये रोबोट हैं सफाई के मास्टर

New Delhi: बस आवाज लगाते ही घर में लग जाएगा झाड़ू-पोछा, 20 हजार से कम के ये रोबोट हैं सफाई के मास्टर

आजकल टेक्नोलॉजी की मदद से दुनियाभर के प्रोडक्ट्स को स्मार्ट बनाए जा रहा है. बाजार में आजकल रोबोट वैक्यूम क्लीनर भी बजट में आने लगे हैं. ये क्लीनर झाड़ू और पोछा आसानी से कर देते हैं. चूंकि ये स्मार्ट प्रोडक्ट हैं इसलिए इन्हें ऐप के जरिए या वॉयस कमांड के जरिए कंट्रोल भी किया जा सकता है. आइए जानते हैं 20,000 रुपये के अंदर मिलने वाले अच्छे ऑप्शन्स.

Eufy by Anker G20 Hybrid Robotic Floor Cleaner: ग्राहक इस वैक्यूम क्लीनर को अभी फ्लिपकार्ट से 19,999 रुपये में खरीद सकते हैं. ये Wi-Fi कनेक्टिविटी, गूगल असिस्टेंट-Alexa सपोर्ट और 2-इन-1 वैक्यूम और मॉप फीचर के साथ आता है.

Haier Robot Vacuum Cleaner with Wet Mopping: ग्राहक इस प्रोडक्ट को अभी अमेजन से महज 14,978 रुपये में खरीद सकते हैं. ये क्लीनर ऐप एंड वॉयस कंट्रोल, ऑटो रिचार्ज और लंबी बैटरी लाइफ के साथ आता है.

Realme Techlife Robot Vacuum: अमेजन से इस क्लीनर को ग्राहक अभी 19,999 रुपये में खरीद सकते हैं. ये क्लीर भी आराम से 3 घंटे तक सफाई कर पाता है और इसमें भी गूगल असिस्टेंट और एलेक्सा सपोर्ट मिलता है

TP-Link Tapo RV10 2-in-1 Robotic Vacuum Cleaner: इस प्रोडक्ट को ग्राहक अभी Amazon से महज 16,999 रुपये में खरीद सकते हैं. ये 3 घंटे तक लगातार सफाई करता है. साथ ही Alexa और गूगल होम सपोर्ट के साथ आता है

Xiaomi Robot Vacuum-Mop 2i: शाओमी की वेबसाइट से ग्राहक इस क्लीनर को अभी 16,999 रुपये में खरीद सकते हैं. ये क्लीनर गूगल असिस्टेंट सपोर्ट और Alexa सपोर्ट के साथ आता है. ऐसे में इसे बस वॉयस कमांड देकर सफाई के लिए बोला जा सकता है.

Leave a Reply

Required fields are marked *