UP: 20 जिलों में बारिश, 13 में हीटवेव का अलर्ट

UP: 20 जिलों में बारिश, 13 में हीटवेव का अलर्ट

यूपी में मौसम विभाग ने शनिवार को 20 जिलों में बारिश जबकि 13 जिलों में हीटवेव की आशंका जताई है। उधर, शुक्रवार को प्रदेश का पारा 45°C क्रास कर गया। 45.1°C के साथ झांसी सबसे गर्म शहर रहा। जबकि 23.5°C के साथ अयोध्या की रात सबसे ठंडी दर्ज की गई।

मौसम विभाग ने कल तक यानी 11 जून तक बारिश का अनुमान है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि कहां बारिश होगी और कहां नहीं? ये स्पष्ट बता पाना मुश्किल है। प्रदेश में जहां भी कम दबाव का क्षेत्र बनेगा, वहां क्लाउड फॉर्मेशन होगा और हल्की बारिश हो सकती है। 12 जून के बाद फिर मौसम के उलटफेर फिर हो सकती है।

इन 20 जिलों में बारिश का अलर्ट

सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, लखमीपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, बस्ती, सिद्धार्थनगर, गोरखपुर, कुशीनगर और महाराजगंज जिले में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है।

इन 13 शहरों में हीटवेव का अलर्ट

इसके अलावा, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, झांसी, ललितपुर, महोबा, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, मिर्जापुर, सोनभद्र जिले में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है। इन शहरों का अधिकतम तापमान 43°C से ज्यादा जा सकता है।

प्री-मानसून बारिश जल्द देगी दस्तक

मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिणी-पश्चिमी हवाएं अगर लगातार चलती रहीं तो यूपी में मानसून जल्द दस्तक दे सकता है। 20 जून के बाद से प्री-मानसून की बारिश होने की उम्मीद है। पश्चिमी हवाओं में लगातार नमी आ रही है। इसके चलते यूपी के कुछ जिलों में कम दबाव का क्षेत्र बनने से बारिश हो सकती है। यही वजह है कि आगरा में शुक्रवार को हल्की बारिश हुई।

झांसी और प्रयागराज फिर सबसे गर्म शहर

मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को यूपी के सबसे गर्म शहरों में झांसी और प्रयागराज रहे। झांसी में 45.1°C और प्रयागराज में 45°C तापमान रिकॉर्ड हुआ। गोरखपुर का तापमान 42.7°C दर्ज किया गया, जो सामान्य से 5°C अधिक था। वहीं, मुजफ्फरनगर में दिन का तापमान सबसे कम 38.8°C रहा, जो यूपी में सबसे कम था।

प्रदेश में प्रमुख शहरों का तापमान इस प्रकार रहा...

जिला अधिकतम न्यूनतम

आगरा 42.2°C 28.2°C

गोरखपुर 42.7°C 28.8°C

झांसी 44.3°C 28.7°C

कानपुर 43.2°C 28.5°C

लखनऊ 41.4°C 27.1°C

प्रयागराज 45.0°C 27.8°C

वाराणसी 43.2°C 27.0°C

Leave a Reply

Required fields are marked *