लखनऊ में ड्रोन ने पकड़े बिजली चोर, 4 दिन में 50 से ज्यादा लोगों के खिलाफ FIR

लखनऊ में ड्रोन ने पकड़े बिजली चोर, 4 दिन में 50 से ज्यादा लोगों के खिलाफ FIR

लखनऊ में बिजली चोरी करने वाले को पकड़ने के लिए ड्रोन से निगरानी की जा रही है। सआदतगंज और बीकेट इलाके में बिजली की चोरी के लिए डाली गई कटिया को हटाते सबसे ज्यादा लोग कैद हुए। लेसा ने लोगों के कटिया हटाने का वीडियो जारी किया है।

एक वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक व्यक्ति चुपके से छत पर सफेद चप्पल, सफेद पायजामा और सफेद बनियान पहने लेटकर तार को बिजली के खंभे से खींच रहा है।

15 से ज्यादा लोगों के खिलाफ FIR

वहीं, ट्रांस गोमती के बीकेटी में महिला छत पर कटिया तार खिंच रही थी। वह भी चोरी करते हुए ड्रोन कैमरे में कैद हो गई। ऐसे में लेसा ने बिजली चोरी करने वाले 15 लोगों को ड्रोन से पकड़ा है। टीम ने 4 दिन में 50 से ज्यादा लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है। वहीं, ड्रोन देख कई लोग भाग गए।

मीटर से पीछे से दीवार में छेद कर बिजली चोरी

लेसा के अधिकारी ने बताया कि उपभोक्ता ने मीटर के पीछे दीवार में छेद कर दिया था। वहां से वह कटिया लगाकर बिजली चोरी कर रहा था। लेकिन यह सब अब कैमरे में कैद हो गया है। लेसा टीम की सुबह ही सआदतगंज, बीकेटी समेत उन इलाकों में जा रही है। जहां कागजों पर सबसे ज्यादा बिजली चोरी होती है। वहां लाइन लॉस काफी ज्यादा है। ऐसे में टीम ने छापा मारने का अभियान शुरू किया है। इस दौरान लोग छत व बालकनी से कटिया हाटते हुए ड्रोन कैमरे की कैद हो गए।

50 से ज्यादा लोगों पर मुकदमा

लेसा की तरफ से अभी तक पिछले तीन से चार दिन के अंदर बिजली चोरी को लेकर 50 से ज्यादा लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा चुका है। इसमें सबसे ज्यादा लोग पुराने लखनऊ में ही बिजली चोरी करते हुए नजर आए है।

पहले पोल से तार काट चोरी पकड़ते थे

ड्रोन कैमरे से पहले लेसा की तरफ बिजली चोरी पकड़ने को लेकर से पहले भी कई तरीके अपनाए गए। इसमें पोल से ही सभी लोगों के तार उतार दिए जाते थे। उस समय जो व्यक्ति बिजली का बिल दिखाता था उसका कनेक्शन जोड़ा जाता था। उसके बाद बचे हुए तार के माध्यम से बिजली चोरी पकड़ी जाती थी। हालांकि उसमें उपभोक्ता अपना तार कई पास घर से खुद हटा देता था। ऐसे में चोर की सही जानकारी नहीं लग पाती थी।

Leave a Reply

Required fields are marked *