गुजरात एटीएस ने पोरबंदर से 4 आईएस सहयोगियों को गिरफ्तार किया हैं इसके साथ ही फरार एक आतंकी की तलाश की जा रही है। गुजरात पुलिस के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने तटीय शहर पोरबंदर में आईएसआईएस मॉड्यूल का सफलतापूर्वक भंडाफोड़ किया है। इस्लामिक स्टेट ऑफ खुरासान प्रोविंस (ISKP) से जुड़ी एक महिला समेत चार आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। एक और आतंकी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान उबैद नासिर मीर, हनान हयात शॉल, मोहम्मद हाजिम शाह (तीनों कश्मीर से) और सुमेरा बानो (सूरत से) के रूप में हुई है। इस बीच, एटीएस अब भी सूरत निवासी जुबैर अहमद मुंशी की तलाश कर रही है।
आईएसआईएस से लिंक
रिपोर्ट्स के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए चारों सक्रिय ग्रुप आईएसआईएस के सदस्य हैं। चारों अपने हैंडलर अबू हमजा की मदद से इस्लामिक स्टेट ऑफ खुरासान प्रोविंस (ISKP) में शामिल होने के लिए समुद्र के रास्ते भागने की कोशिश कर रहे थे। एटीएस ने छापेमारी के दौरान उनके कब्जे से कई प्रतिबंधित सामान और आईएसकेपी के चाकू भी बरामद किए हैं।