Jammu-Kashmir: लेफ्टिनेंट जनरल अमरदीप सिंह औजला ने वर्तमान स्थिति पर कहा- घाटी की स्थिति अभी अच्छी, नहीं हुई घुसपैठ की घटना

Jammu-Kashmir: लेफ्टिनेंट जनरल अमरदीप सिंह औजला ने वर्तमान स्थिति पर कहा- घाटी की स्थिति अभी अच्छी, नहीं हुई घुसपैठ की घटना

लेफ्टिनेंट जनरल अमरदीप सिंह औजला ने जम्मू-कश्मीर को लेकर कहा है कि घाटी में सामान्य स्थिति नियंत्रण में है और यही कारण रहा कि हम जी20 की बैठकें सफलता पूर्वक कर पाए। उन्होंने यह भी कहा है कि रेडिकलाइजेशन के प्रयास बढ़े हैं लेकिन प्रभाव कम हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि फिलहाल हम अमरनाथ यात्रा की तैयारी में जुटे हुए हैं। 

घाटी की स्थिति अभी अच्छी 

चिनार कॉर्प्स कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल अमरदीप सिंह औजला ने वर्तमान स्थिति पर कहा कि घाटी की स्थिति अभी अच्छी है नियंत्रण रेखा सहित दोनों ओर घाटी में सामान्य बनी हुई  है। इस वर्ष घुसपैठ की घटना नहीं हुई है और हम सुनिश्चित करेंगे कि साल के बाकी दिनों में भी ऐसा न हो। हमने अभी-अभी जी20 कार्यक्रम को सफलतापूर्वक पूरा किया है और अब हम अमरनाथ यात्रा की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब हमारे घुसपैठ रोधी ग्रिड की बात आती है तो हम जमीन पर बहुत मजबूत हैं। 

सही और गलत के बीच अंतर समझे युवा

चिनार कॉर्प्स कमांडर ने कहा कि कट्टरवाद है और यहीं पर सोशल मीडिया का सबसे अधिक उपयोग किया जाता है और यहीं से युवा प्रभावित होते हैं। रेडिकलाइजेशन के प्रयास बढ़े हैं लेकिन प्रभाव कम हुआ है। उन्होंने कहा िक लोगों और युवाओं को पता चल गया है कि गलत क्या है और सही क्या है। इसके साथ ही उन्होंने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि कृपया समझें और कृपया सही और गलत के बीच अंतर करें। आपको सही और गलत के बीच फैसला करना है।


 a00xil
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *