सीएम योगी के फैन एमपी के ये मिनिस्टर , 9 साल बेमिसाल कार्यक्रम में गिनाईं केंद्र सरकार की उपलब्धियां

सीएम योगी के फैन एमपी के ये मिनिस्टर , 9 साल बेमिसाल कार्यक्रम में गिनाईं केंद्र सरकार की उपलब्धियां

केंद्र में भारतीय जनता पार्टी सरकार के नौ साल पूरे होने पर केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाने हरदोई पहुंचे मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने आज राहुल गांधी के न्यूयार्क में बीजेपी और आरएसएस के ऊपर दिए गए बयान के जवाब में उनके विदेश दौरे पर ही सवाल खड़े करते हुए उनके दौरे को देश को तोड़ने देश के मान और सम्मान को तोड़ने वाला बता दिया वही उन्होंने ओडिसा ट्रेन हादसे पर कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के केंद्र सरकार से पूंछे गए सवालों पर कांग्रेस को नसीहत देते हुए कहा की कांग्रेस को लाशो पर राजनीत नहीं करनी चाहिए उन्होंने विपक्ष की एकता पर भी हमला बोला तो मुख्तार अंसारी की सजा होने का श्रेय योगी आदित्यनाथ को दिया।       

हरदोई के अवस्थी लॉन में केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाने आये मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने विपक्ष के एकता को लेकर पूंछे गए सवाल को लेकर कहा -

सवाल --- बिहार में एक बैठक होने जा रही है विपक्ष के सद्भाव एकता बैठक पोस्टपोन हो गयी सारा विपक्ष वहां इकट्ठा होने जा रहा था

अब देखिये कहीं की ईंट कहीं का रोड़ा और भानुमति ने कुनबा जोड़ा कौन विपक्ष का नेतृत्व करेंगे राहुल गांधी जिनकी सदस्यता इसलिए चली गई क्योंकि वह अपराधी हैं,  विपक्ष का नेतृत्व कौन करेगा अरविंद केजरीवाल,  जिनके 3-3 मंत्री जेल में है और वह खुद जेल जाने के मुहूर्त का इंतजार कर रहे हैं,  विपक्ष का नेतृत्व  कौन करेंगे नीतीश कुमार,  जिनको पलटू राम कहा जाता है विपक्ष के नेता नेतृत्व कौन करेंगे उद्धव ठाकरे,  जिन्होंने अपने पिताजी को ही ऐसी श्रद्धांजलि दी जिससे उन्होंने अपने विचार भी बदल दिए पहले नेता तो इकठा कर ले पहले नेता तो बता ले उसके बाद विपक्ष की एकता की हम बात करेंगे

केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाने आये मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने मुख्तार अंसारी को लेकर पूंछे गए सवाल को लेकर कहा ---

सवाल ----मुख्तार अंसारी पर डिसीजन आ गया है उनको उम्र कैद की सजा हो गई है अखिलेश राय जिनकी हत्या हुई थी उनके भाई अजय राय कांग्रेसी नेता है उन्होंने कहा कि हमें न्यायपालिका पर भरोसा था , चाहे सपा हो ,चाहे बसपा और चाहे भाजपा हो हमे सब जगह प्रताड़ित किया गया

देखिये उत्तर प्रदेश के परिपेक्ष में बात करें या देश के परिपेक्ष में बात करें भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त से लागू किया है आप जिन महानुभाव की बात कर रहे हैं जिनको उम्र कैद हुई है उन जैसे तत्व यदि जेल में जाते है उन पर केस चल रहा है तो इसका श्रेय किसी को जाता है तो योगी जी को जाता है, योगी जी भी ऐसे उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री रहे जिन्होंने पूरी तरह कानून व्यवस्था का पालन किया और आम जनता आज सम्मान के साथ रह रही हैं

कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष सौरभ मिश्र , सांसद जयप्रकाश ,विधायक प्रभाष कुमार , विधायक श्याम प्रकाश , जिला उपाध्यक्ष प्रीतेश दीक्षित , मीडिया प्रभारी गांगेश पाठक सहित अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे ।



 eekbcr
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *