अपने तीखे बयानों के लिए जाने और माने जाने वाले पूर्व राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल अपने होम डिस्ट्रिक्ट हरदोई में आयोजित एक कार्यकर्ता सम्मेलन में बीजेपी से ही काफी क्षुब्ध नज़र आये । अपने भाषण के दौरान नरेश अग्रवाल अपने चिर परिचित अंदाज में तो नज़र आये पर इस बार उनके निशाने पर विपक्षी दल न होकर बीजेपी ही रही । नरेश अग्रवाल ने बातों ही बातों में ये भी जता दिया कि हरदोई जिले में जो नगरपालिका , ब्लॉक प्रमुखी आदि चुनाव जीतकर जो भगवामय हुआ है जिला वो उनकी ही बदौलत हुआ है । इसके बावजूद भाजपा वाले कहते हैं कि नरेश अग्रवाल अब रिटायर हो गए ।
नरेश अग्रवाल ने दो टूक कहा कि इस पार्लियामेंट के चुनाव में हम अपने आपको रिटायर मान लेंगे और लड़ लें अपना चुनाव भाजपा वाले । नरेश अग्रवाल ने हरदोई सांसद जयप्रकाश को भी सीधा सन्देश देते हुए कहा कि इस गलत फहमी में ना रहें कि नितिन के चुनाव की तरह उन्हें लड़ाएंगे हम । नरेश अग्रवाल ने नगरपालिका अध्यक्ष हरदोई मधुर मिश्र को भी चेताया कि उन्हें कठोरता से काम करना पड़ेगा , ये चुनाव नरेश अग्रवाल ने अपना मान कर लड़ाया था तब जीते हैं वो ।
खास चर्चा ये है कि नरेश अग्रवाल और उनके बेटे आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल की पहली पसंद नगरपालिका अध्यक्ष हरदोई के लिए कोई और था जिसे संगठन ने तवज्जो नही दी , चुनाव प्रचार के दौरान दिए गए अपने भाषणों में भी ये तल्खी साफ नजर आयी , इसीलिए वही टीस अब खुलकर बाहर आने लगी है । अब जब बीजेपी लोकसभा चुनाव के लिए युद्धस्तर पर जुट चुकी है ऐसे में नरेश अग्रवाल का ये तेवर दिखाना बीजेपी अपनी सेहत पर कितना असर मानेगी और इसे पार्टी कितनी गम्भीरता से लेगी ये देखने और समझने वाली बात होगी । बाकी समझदार को इशारा काफी वाले अंदाज़ में नरेश अग्रवाल ने कह दिया है कि यहां के बाहुबली हम ही हैं , यहां हमारा वचन ही होता है शासन ।
(अभिनव द्विवेदी)