SL vs AFG: MS Dhoni को चैंपियन बनाने वाले मथीसा पतिराणा की अपने घर में पिटाई

SL vs AFG: MS Dhoni को चैंपियन बनाने वाले मथीसा पतिराणा की अपने घर में पिटाई

SL vs AFH: मथीसा पतिराणा ने आईपीएल 2023 में एमएस धोनी का भरोसा जीत लिया. धोनी एक मैच में पतिराणा के लिए अंपायर में भिड़ भी गए थे. उन्होंने टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन किया था

नई दिल्ली. बीते दिनों एमएस धोनी 5वीं बार आईपीएल चैंपियन बने. उनकी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने फाइनल में गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हराया. जीत के हीरो रवींद्र जडेजा जरूर रहे, जिन्होंने आखिरी 2 गेंदों पर एक छक्का और चौका जड़ दिया था, मगर चेन्नई के हीरो मथीसा पतिराणा भी रहे, जिन्होंने चेन्नई को फाइनल तक पहुंचाया. अपनी गेंदबाजी से उन्होंने धोनी को इतना ज्यादा प्रभावित किया कि धोनी उनके लिए एक मैच में तो अंपायर तक से भिड़ गए थे.

मैदान से कुछ देर बाहर जाने के चलते पतिराना को जब अंपायर ने गेंदबाजी के लिए मना किया तो धोनी अपनी जिद पर अड़ गए और उन्होंने करीब 5 मिनट अंपायर को बातों में लगाए रखा, जिसके बाद पतिराना 16वां ओवर फेंकने के योग्य हुए. धोनी को उन्होंने चैंपियन बनाया. आईपीएल के दमदार प्रदर्शन के कारण उन्हें श्रीलंका की तरफ से वनडे क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिला, मगर उनकी अपने ही घर में पिटाई हो गई.

गेंदबाजी भूले पतिराणा

श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. श्रीलंका अपने घर में हैं, इसके बावजूद वो पहले वनडे में इसका फायदा नहीं उठा पाई और 6 विकेट से मुकाबला गंवा दिया. अपने डेब्यू मैच में पतिराणा ने जिस तरह की गेंदबाजी की, उसे देखकर लगा कि वो गेंदबाजी करना ही भूल गए. अफगान बल्लेबाजों ने उनकी धज्जियां उड़ा दी. उनकी गेंदों पर जमकर रन बरसाए. वो श्रीलंका के सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए. उन्होंने 8.5 ओवर में 66 रन लुटा दिए.

16 वाइड गेंद

पतिराणा को रहमत शाह का विकेट मिला, जिन्होंने 55 रन बनाए. उन्हें बड़ा विकेट तो मिला, मगर तब तक काफी देर हो गई थी. उन्होंने अपने 8.5 ओवर में 16 वाइड गेंद फेंकी. पतिराणा ने आईपीएल में 12 मैचों में 19 विकेट लिए थे, मगर अपने पहले ही वनडे मुकाबले में उन्होंने रन लुटा दिए.

पतिराणा की खराब गेंदबाजी के चलते अफगानिस्तान ने 269 रन के लक्ष्य को 4 विकेट के नुकसान पर 19 गेंद पहले ही हासिल कर लिया था. पहले बल्लेबाजी करतेए हुए श्रीलंका ने 50 ओवर में 268 रन बनाए. चरत असलांका ने सबसे ज्यादा 91 रन ठोके. श्रीलंका के दिए लक्ष्य को अफगानिस्तान ने इब्राहिम जादरान के 98 रन और रहमत शाह के 55 रन के दम पर आसानी से हासिल कर लिया.


 7ttzxr
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *