Shaheen Afridi: एक ओवर में 4 छक्के लगाने के बावजूद शाहीन अफरीदी को पड़ रही गालियां

Shaheen Afridi: एक ओवर में 4 छक्के लगाने के बावजूद शाहीन अफरीदी को पड़ रही गालियां

Shaheen Afridi, Vitality T20 Blast: शाहीन शाह अफरीदी की गेंदों पर वूस्टरशर ने चौके- छक्कों की बारिश की. उनकी गेंदों पर वूस्टरशर ने खूब रन बटोरे. जिसके बाद वो खूब ट्रोल हो रहे हैं

नई दिल्ली.पाकिस्तान के स्टार शाहीन शाह अफरीदी की इंग्लैंड में हालत बुरी है. वो अच्छा करने की लाख कोशिश कर रहे हैं, मगर उनकी हर कोशिश बेकार जा रही है. अफरीदी इस समय नॉटिंघमशर की तरफ से विटालिटी टी20 ब्लास्ट में खेल रहे हैं. वो वूस्टरशर के खिलाफ मैदान पर उतरे. इस टूर्नामेंट में ये उनका 5वां मैच था. पिछले 4 मैचों में पिटने के बाद उन्होंने यहां पर अकेले दम पर जीत दिलाने की कोशिश की, मगर एक बार फिर वो चूक गए.

पहले बल्लेबाजी करते हुए वूस्टरशर ने 20 ओवर में 226 रनों का पहाड़ कर दिया. कप्तान ब्रेट ने 21 गेंदों पर 44 रन, माइकल ब्रेसवेल ने 27 गेंदों 55 रन ठोके. एडम हॉस ने 27 गेंदों पर नाबाद 51 रन बनाए. वूस्टरशर के बल्लेबाजों ने नॉटिंघमशर के अफरीदी की धज्जियां उड़ा दी. उनके हर ओवर में करीब 2 बाउंड्री निकली. अफरीदी ने 4 ओवर में 45 रन लुटा दिए थे. जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनके बारे में अपशब्द भी कहे जा रहे हैं.

सबसे अनुभवी गेंदबाज अफरीदी अपनी टीम के लिए रन नहीं रोक पाए, जिसका खामियाजा टीम को तो भुगतना ही पड़ा, साथ ही साथ उनकी तूफानी पारी पर भी पानी फिर गया. नॉटिघमशर 227 रन के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी थी.एलेक्स हेल्स के अलावा कोई बल्लेबाज नहीं चल पाया. हेल्स ने 35 गेंदों में 71 रन ठोके. नॉटिंघमशर की हालत खराब हो गई थी.

11 गेंदों 29 रन ठोके

हालांकि एक समय शाहीन ने अपनी बल्लेबाजी से टीम की उम्मीद जगा दी थी. उन्होंने 11 गेंदों पर 29 रन ठोके. ब्रेसवेल के 16वें ओवर में अफरीदी ने 4 छक्के लगाए. हालांकि वो अगले ओवर में पैट्रिक ब्राउन की गेंद पर फंस गए और अपना विकेट गंवा बैठे.

अफरीदी जब पवेलियन लौटे, तब नॉटिंघमशर ने 16.3 ओवर में 160 रन पर अपना 8वां विकेट गंवाया था. इसके बाद तो अगले 10 रनों में ही टीम सिमट गई. अफरीदी ने गेंदबाजी से जो रन लुटाए थे, वो ही उनकी टीम को भारी पड़ गया और उनकी टीम ने 56 रन से मुकाबला गंवा दिया.


 o0lvsj
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *