विराट कोहली इस समय इंग्लैंड में हैं. उनका पूरा ध्यान वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल पर था, मगर इस ओडिशा में हुए रेल हादसे के बारे में सुनकर वो बेचैन हो उठे. वो अंदर तक कांप गए
नई दिल्ली. बीते दिन शाम 7 बजे के करीब ओडिशा में हुए ट्रेन एक्सीडेंट ने पूरे देश का हिला दिया है. इस हादसे ने एक झटके में सैकड़ों परिवारों को जिंदगी भर का दर्द दे दिया. हादसे के जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, वो रूह तक कंपा देने वाला है. इस हादसे में अब तक 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. जबकि 900 से ज्यादा बुरी तरह से घायल हैं. इस हादसे के बारे में सुनकर विराट कोहली भी अंदर तक कांप गए. वो दर्द से कराह उठे.
कोहली इस समय वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए इंग्लैंड में हैं. आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सफर लीग स्टेज में खत्म होने के बाद वो इंग्लैंड रवाना हो गए थे, जहां कोहली फाइनल की तैयारियों में जुटे हैं. 7 से 11 जून तक द ओवल में फाइनल खेला जाएगा. उनका पूरा फोकस सिर्फ इस फाइनल पर था, मगर इस बीच भारत में हुए इस बड़े रेल हादसे की खबर सुनकर वो भी दर्द में हैं.
दर्द में कोहली
उन्होंने शनिवार को ट्वीट करके कहा कि ओडिशा में हुए दर्दनाक ट्रेन हादसे के बारे में सुनकर दुख हुआ. कोहली ने कहा कि जिन लोगों ने इस हादसे में अपनों को खो दिया, मेरी प्रार्थना उन परिवारों के साथ है. कोहली ने आगे कहा कि वो इस हादसे में घायल हुए लोगों की जल्दी ठीक होने की कामना करते हैं.
साथ खड़ा है पूरा देश
पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने ट्वीट करके कहा कि इस हादसे के पीड़ितों के परिवार को भगवान शक्ति दें. उन्होंने घायल लोगों के जल्दी ठीक होने की कामना करते हुए कहा कि पूरा देश उनके साथ खड़ा है.
हरभजन सिंह ने ट्वीट किया कि ओडिशा रेल हादसे के बारे में जानकर बहुत दर्द हुआ. उन्होंने रेल मंत्रालय से अपील की है कि वो जल्द से जल्द यात्रियों को बचाएं.