New Delhi: सिर्फ रोशनी ही नहीं दिखाता मोबाइल का टॉर्च, 3 जादुई सेटिंग जानकर चौंक जाएंगे आप, छुपा लेता है सारे राज!

New Delhi: सिर्फ रोशनी ही नहीं दिखाता मोबाइल का टॉर्च, 3 जादुई सेटिंग जानकर चौंक जाएंगे आप, छुपा लेता है सारे राज!

Android tips and tricks: स्मार्टफोन में कैमरे के लिए फ्लैश दिया जाता है. ये फ्लैश टॉर्च का काम भी करता है. ज्यादातर एंड्रॉयड यूजर्स केवल पैनल से टॉर्च को ऑन और ऑफ करते हैं. लेकिन, हम आपको टॉर्च से जुड़े कुछ सेटिंग्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें बहुत कम ही लोग जानते हैं.

फ्लैश की ब्राइटनेस: दरअसल टॉर्च की ये एक ऐसी सेटिंग जिसके बारे में कम ही लोगों को पता होता है. ज्यादातर मेन्यू से टॉर्च को केवल ऑन या ऑफ करते हैं. लेकिन, आपके बता दें कि इस पर हल्क नीचे की तरफ टैप करेंगे तो एक सेटिंग ओपन होगी. इससे आप फ्लैश की इंटेंसिटी को कम या ज्यादा कर सकते हैं.

नोटिफिकेशन में करें इस्तेमाल: मोबाइल में मिलने वाले फ्लैश या टॉर्च को आप नोटिफिकेशन के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको पहले सेटिंग में जाना है और वहां से Accessibility में टैप करना है

इसके अंदर जाने के बाद आपको Advanced Settings का ऑप्शन आपको दिखाई देगा. इस पर टैप करने पर आपको Flash Notification का ऑप्शन आपको नजर आएगा

इस पर टैप कर अंदर आने पर आपको Camera flash notification और Screen flash notofication वाले दो ऑप्शन दिखाई देंगे. इनमें से आपको पहले वाले को सेलेक्ट कर लेना है. फिर हर नोटिफिकेशन पर टॉर्च जलने लगेगा

टॉर्च में फाइल को हाइड: दरअसल सीधे तौर पर आप टॉर्च ऑप्शन के जरिए फाइल को हाइड नहीं कर सकते. इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको Torch Vault नाम के ऐप को डाउनलोड करना होगा

ये Torch Vault ऐप आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएगा. इसमें एक टॉर्च का बटन मिलता है. इसे ऑन-ऑफ करने पर फोन का टॉर्च ही ऑन और ऑफ होगा. लेकिन, कमाल की बात ये है कि इस पर आप अपनी सीक्रेट फाइल को हाइड कर सकते हैं. वो भी पासवर्ड के साथ


 tspf4r
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *