एक छोटी सी गलती से बम की तरह फटेगा रेफ्रिजरेटर, उड़ जाएंगे इसके परखच्चे

एक छोटी सी गलती से बम की तरह फटेगा रेफ्रिजरेटर, उड़ जाएंगे इसके परखच्चे

नई दिल्ली: गर्मी आ गई है, घरों में रेफ्रिजरेटर का यूज बढ़ गया है. अगर आप भी रेफ्रिजरेटर यूज कर रहे है, तो आपको ये जान लेना चाहिए कि, रेफ्रिजरेटर की सर्विस समय रहते करा लेनी चाहिए. क्योंकि रेफ्रिजरेटर या तो खराब होकर बंद होते हैं या फिर ब्लास्ट होते हैं. दोनों में ही आपका नुकसान और और दूसरी बात में तो आपकी जान पर बन आ सकती है. आइए जानते है रेफ्रिजरेटर किन वजहों से ब्लास्ट होते हैं.

कंप्रेसर में खराबी से होता है अक्सर ब्लास्ट

रेफ्रिजरेटर का मुख्य पार्ट् कंप्रेसर होता है. इसके अंदर कूलिंग गैस होती है जो कि, इलेक्ट्रिक सिटी की सप्लाई होने पर पूरे रेफ्रिजरेटर को अंदर से ठंडा करती है।

लेकिन कई बार कंप्रेसर में खराबी आ जाती है और बिजली सप्लाई होते ही ये ब्लास्ट कर देता है. ऐसे में आपके रेफ्रिजरेटर के परखच्चे उड़ सकते हैं. इसलिए कम से कम साल में एक बार टेक्नीशियन से रेफ्रिजरेटर की जांच जरूर करानी चाहिए.

कंप्रेसर में गलत गैस भरने से होता है ब्लास्ट

कई बार देखा गया है कि, कंप्रेसर में गलत गैस भर दी गई है, जिसकी वजह से रेफ्रिजरेटर में ब्लास्ट हो गया. आपको बता दें रेफ्रिजरेटर बनाने वाली सभी कंपनी अपने फ्रिज के कंप्रेसर में अलग-अलग गैस का यूज करते हैं. जिस वजह से कई बार टेक्नीशियन कंप्रेसर में गलत गैस भर देते है और ये ब्लास्ट की वजह बन जाता है

कॉइल में लीकेज से ब्लास्ट

घर में रखे फ्रिज में आपके बैक साइड में देखा होगा कि, एक पाइप नुमा जाल है. ये रेफ्रिजरेटर की कूलिंग कॉइल होती है. कंप्रेसर इसी में कूलिंग गैस सप्लाई करके रेफ्रिजरेटर को अंदर से ठंडा करता है. कई बार कूलिंग कॉइल में लीकेज हो जाती है जो कि, भीषण ब्लास्ट का कारण बन सकती है. क्योंकि सभी कंप्रेसर में भरी जाने वाली गैस ज्वलनशील होती हैं.


 klclyc
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *