UP: पहलवान बेटियों के समर्थन में उतरा जाट समाज, आगरा में 4 जून को होगी खाप पंचायत, बड़ा आंदोलन करने की दी चेतावनी

UP: पहलवान बेटियों के समर्थन में उतरा जाट समाज, आगरा में 4 जून को होगी खाप पंचायत, बड़ा आंदोलन करने की दी चेतावनी

आगरा ग्वालियर रोड स्थित रोहता के डब्ल्य़ू रिसोर्ट में शुक्रवार शाम को किसानों के साथ सर्व समाज की एक पंचायत का आयोजन किया गया। पंचायत में सभी वक्ताओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। वक्ताओं ने कहा कि जिस प्रकार देश की महिला पहलवान बेटियों के साथ अन्याय हो रहा है, उनके समर्थन में आगरा के किसान एवं सर्व समाज अब चुप नहीं बैठेगी।

बैठक में सर्वाधिक संख्या में किसानों के साथ-साथ जाट मौजूद रहे। एक स्वर में सभी ने कहा कि 4 जून को होने वाली खाप पंचायतों के फैसले के बाद आगरा का किसान और नौजवान एक बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है।

आंदोलन की जिम्मेदारी प्रशासन की होगी

किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने ऐलान किया है कि देश की बेटी महिला पहलवानों को न्याय नहीं मिला तो आगरा प्रशासन एक बड़े आंदोलन के लिए तैयार रहे। इसकी जिम्मेदारी आगरा प्रशासन की होगी। भारतीय किसान यूनियन के मंडल अध्यक्ष रणवीर सिंह चाहर ने कहा है कि देश की महिला पहलवान बेटियों को न्याय दिलाने के लिए आगरा में एक बड़ा आंदोलन होगा। इसके लिए पंचायतों का दौर शुरू हो गया है। बेटियों के न्याय के लिए अब बड़ी-बड़ी पंचायतों के बाद आगरा में एक बड़ा आंदोलन होगा।

4 जून की खाप पंचायत के बाद होगा आंदोलन

पंचायत के आयोजन करता सुरेंद्र चौधरी एवं नरेंद्र चाहर ने बताया है कि आगरा में एक बड़ा आंदोलन होगा। जिसकी रूपरेखा आज की पंचायत में बनाई गई है। पंचायत में बड़ी संख्या में सभी वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखे। सांसद के घेराव से लेकर कलेक्ट्री घेराव एवं रेल रोको आंदोलन तक की चर्चा की गई, जो कि खाप पंचायतों के फैसलों के बाद अमल में आएगी।

इस मौके पर मौजूद रहे

एडवोकेट कुमार शेलराज सिंह, किसान नेता श्याम सिंह चाहर, मंडल अध्यक्ष रणवीर सिंह चाहर, सुरेंद्र चौधरी, नरेन्द्र चाहर, बाबूलाल प्रधान, सुखपाल प्रधान,राहुल चौधरी, महताप सिंह चाहर, सुनील चौधरी, श्याम फौजदार, सन्नी भगोर, अवधेश सोलंकी, अमन चाहर, कुशलपाल नादऊ, मुकेश डागुर बंटी भाई, सहित बड़ी संख्या में सर्व समाज के लोग मौजूद रहे।


 me9mj0
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *