WTC Final: पूर्व खिलाड़ी ने बताई हिटमैन की कमजोरी, रोहित का मजबूत पॉइंट ही न बिगाड़ दे उनका खेल

WTC Final: पूर्व खिलाड़ी ने बताई हिटमैन की कमजोरी, रोहित का मजबूत पॉइंट ही न बिगाड़ दे उनका खेल

नई दिल्ली: आईपीएल 2023 (IPL 2023) में रोहित शर्मा को मैदान में अक्सर गेंदबाजों के सामने जूझते हुए देखा गया. इसके बावजूद भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी संजय मांजरेकर उनकी बल्लेबाजी को लेकर चिंता में नहीं हैं. स्टार-स्पोर्ट्स के साथ हुई खास बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि टीम मैनेजमेंट को उनकी फॉर्म को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं होना चाहिए. रोहित टेस्ट प्रारूप में उसे सहजता से हासिल कर लेंगे, जो वह तलाश रहे हैं.

पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि आईपीएल में आए उनके प्रदर्शन को एक तरफ रख दें. पिछले साल भी उनका बल्ला लीग में नहीं चला था, लेकिन हमने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले ही मुकाबले में उनकी उम्दा बल्लेबाजी देखी थी.

उन्होंने कहा कि करियर के उस पड़ाव पर टेस्ट प्रारूप उनके लिए ज्यादा रोमांचक दिखाई देता है. कोहली के बारे में भी कुछ ऐसा ही कहा जा सकता है. मौजूदा समय में रोहित की बल्लेबाजी टेस्ट प्रारूप में त्रुटिहीन नजर आती है.

मुझे उनके बल्लेबाजी में केवल एक कमी नजर आती है. वह अक्सर पुल करते हुए आउट हो जाते हैं. कई बार मैदान में विपक्षी टीम को रणनीति के तहत फील्डिंग लगाकर उन्हें ऐसे आउट करते हुए देखा गया है.

बता दें रोहित शर्मा का यही फेवरेट शॉट भी है. वह अक्सर अपने और टीम के लिए शॉर्ट-पिच गेंदों पर पुल करते हुए ढेर सारे रन बनाए हैं. मांजरेकर ने भी बताया है कि कैसे वह पुल-शॉट को ताकत देने के लिए फॉलो-थ्रू का इस्तेमाल करते हैं.

उन्होंने कहा कि अगर आप वनडे और टी20 प्रारूप में उनके इस शॉट को देखेंगे तो आपको बहुत ही रुचिकर प्रतीत होगा. उनकी बैकलिफ्ट ऊंचाई से नहीं आती है. इसलिए वह इस शॉट पर अपना कंट्रोल रख पाते हैं


 niwp84
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *