नई दिल्ली: गर्मी के मौसम में रेफ्रिजरेटर का यूज बढ़ जाता है. रेफ्रिजरेटर में रखकर ठंडे फ्रूट्स, शेक और आइसक्रीम का लंबे समय तक मजा लिया जा सकता है. लेकिन क्या आपने सोचा है, जो रेफ्रिजरेटर अंदर से ठंडा होता है, उसकी आउटर साइड की बॉडी गर्म क्यों होती है. अगर ये सामान्य गर्म होता है तो कोई चिंता की बात नहीं है, लेकिन ज्यादा गर्म हो रहा है तो आपको तुरंत टेक्निशियन को बुलाकर अपने फ्रिज का चेकअप करा लेना चाहिए. इसके अलावा यहां हम आपको कुछ टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिससे रेफ्रिजरेटर की आउटर बॉडी को गर्म होने से बचाया जा सकता है. आइए जानते हैं रेफ्रिजरेटर की हर नब्ज के बारे में…..
क्यों रेफ्रिजरेटर बाहर से होता है गर्म
अंदर से ठंडा रहने वाला रेफ्रिजरेटर अंदर कूलिंग बनाने की वजह से बाहर से थोड़ा गर्म होता है. इस गर्मी को कम करने के लिए, रेफ्रिजरेटर की बाहर की दोनों दीवारों पर पाइप लगाए जाते हैं. इसलिए जब रेफ्रिजरेटर ऑन होता है, तो अंदर कूलिंग बढ़ाने पर उसी क्रम में बाहर से गर्म होना शुरू हो जाता है.
वहीं कंप्रेसर के चालू होने पर एकदम से गर्मी उत्पन्न होती है जो कि, रेफ्रिजरेटर के किनारों पर फैल जाती है. अगर आपके रेफ्रिजरेटर में ये प्रोसेस हो रही है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. अगर ये टेम्परेचर सामान्य से ज्यादा है, तो यहां बताई हुई ट्रिक्स को आप यूज कर सकते हैं.
रेफ्रिजरेटर को बाहर से कैसे रखें कूल
अगर आपका रेफ्रिजरेटर बाहर से ज्यादा गर्म है, तो आपको चेक करना चाहिए कि, रेफ्रिजरेटर और कमरे की दीवारों के बीच कितनी दूरी है. अगर ये दूरी 5 सेमी से कम है तो इसे बढ़ा देना चाहिए. वहीं कई बार यूजर्स किचन में रेफ्रिजरेटर के ऊपर अलमारी बनवा देते हैं. आपको बता दें ऊपर की ओर अलमारी और रेफ्रिजरेटर के बीच कम से कम 2.5 सेमी की जगह होनी चाहिए.
रेफ्रिजरेटर don’ts और do
रेफ्रिजरेटर की ऊपर की साइड को प्लास्टिक से कवर न करें.
रेफ्रिजरेटर को सीधी धूप से बचाए.
रेफ्रिजरेटर के आसपास कोई हीटिंग उपकरण न रखें.
जहां रेफ्रिजरेटर रखा हुआ है, वहां का तापमान समय-समय पर चेक करें.
रेफ्रिजरेटर के पिछले हिस्से को ब्रश से हल्के हाथ से साफ करते रहे.
कुछ जरूरी जानकारी, जो जानना है जरूरी
रेफ्रिजरेटर की स्टोरेज की जितनी लिमिट है. उसकी 80 प्रतिशत तक ही स्टोरेज रेफ्रिजरेटर में करें. इसके अलावा रेफ्रिजरेटर का तापमान बहुत कम न रखें. गर्मियों में रेफ्रिजरेटर 7 डिग्री सेल्सियस तक सेट करने की सिफारिश की जाती है.