New Delhi: भारत में बैन किए गए 74 लाख WhatsApp अकाउंट, अगर आपके साथ हो ऐसा तो जान लें एक्टिवेट करने का तरीका

New Delhi: भारत में बैन किए गए 74 लाख WhatsApp अकाउंट, अगर आपके साथ हो ऐसा तो जान लें एक्टिवेट करने का तरीका

WhatsApp की पेरेंट कंपनी Meta ने अप्रैल के महीने में भारत में करीब 74,52,500 अकाउंट को बैन कर दिया है. कंपनी ने बताया है कि नियमों का उल्लंघन करने पर ऐसा किया गया है. बहरहाल हम यहां बताने जा रहे हैं कि अगर आपका वॉट्सऐप अकाउंट कंपनी ने बैन कर दिया हो तो आप कैसे इसे वापस एक्टिवेट कर सकते हैं.

मेटा के स्वामित्व वाला ये मैसेजिंग ऐप काफी पॉपुलर है. दुनियाभर में इसके करोड़ों यूजर्स हैं. इस प्लेटफॉर्म को सेफ और सिक्योर रखने के लिए वॉट्सऐप रेगुलर तौर पर अकाउंट्स बैन करता रहता है. ये अकाउंट कई वजहों से बंद कर दिए जाते हैं. गौर करने वाली बात यहां पर ये है कि आपका अकाउंट आपको बिना बताए या नोटिस दिए बगैर ही बैन किया जा सकता है

वॉट्सऐप ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट में कहा है कि अगर अकाउंट को प्लेटफॉर्म के नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया जाता है, तो उसे बिना नोटिफिशन दिए ही बैन किया जा सकता है.

ऐसे में अगर आपका अकाउंट कभी WhatsApp द्वारा बैन कर दिया जाता है और आपको लगता है आपने कुछ भी गलत नहीं किया है. या आप अकाउंट को वापस से एक्टिवेट करना चाहते हैं तो कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा

आपको इसके लिए WhatsApp को ई-मेल करना होगा या ऐप में जाकर request a review पर टैप करना होगा. इसके बाद वॉट्सऐप आपके केस को देखेगा और रिव्यू पूरा करने पर आपको रिप्लाई देगा.

जब आप ऐप में request a review पर टैप करेंगे आपको SMS में भेजे गए 6-डिजिट रजिस्ट्रेशन कोड को एंटर करने को कहा जाएगा. जैसे ही आप इसे एंटर करेंगे आप रिव्यू के लिए रिक्वेस्ट सबमिट कर पाएंगे. साथ ही आप अपने केस को सपोर्ट करने के लिए डिटेल भी एड कर पाएंगे.


 9e5w8l
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *