New Delhi: फेसबुक पर मौत की खबर भेजकर चल रहा है ठगी का नया खेल, कहीं आप न हो जाएं अगला शिकार, जानें पूरा मामला

New Delhi: फेसबुक पर मौत की खबर भेजकर चल रहा है ठगी का नया खेल, कहीं आप न हो जाएं अगला शिकार, जानें पूरा मामला

अगर आपके फेसबुक पर अपने किसी फ्रेंड से ही कोई संदिग्ध मैसेज मिले तो उसे गलती से ओपन न करें. क्योंकि ये आपके पर्सनल डेटा को लूटने के लिए एक जाल हो सकता है. दरअसल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऑस्ट्रेलिया में एक नया Look who died नाम का नया स्कैम चल रहा है. आइए जानते हैं क्या ये स्कैम.

ऑस्ट्रेलिया में इस नए स्कैम का शिकार काफी लोग बन चुके हैं और अपना पर्सनल डेटा खो चुके हैं. ऐसी कुछ घटनाएं भारत में हुई हैं. इस स्कैम को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि लोग पहले झांसे में आएं और भेजे गए लिंक पर क्लिक कर दें और विक्टिम का डेटा अपराधियों के हाथ लग जाए

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस घटना में पहले आपको आपके ही किसी फ्रेंड के अकाउंट से मैसेंजर पर मैसेज मिलेगा. हो सकता है उस अकाउंट से आपने काफी लंबे समय से बात भी न की हो या वो अकाउंट आपके किसी फ्रेंड के नाम पर बना हुआ फेक अकाउंट हो.

भेजे गए मैसेज में लिखा होता है कि देखिए किसकी मौत हो गई. इसमें एक न्यूज आर्टिकल का लिंक भी होता है. इसमें ऐसे किसी शख्स को भी मेंशन कर दिया जाता है जिसे आप जानते हों या खुद भी व्यक्त किया गया रहता है. ताकि आपको मैसेज रियल लगे.

फिर अगर आप आर्टिकल को पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करते हैं तो आपसे आपका फेसबुक अकाउंट यूजरनेम और पासवर्ड एंटर करने के लिए कहा जाता है. लेकिन, यही ट्रैप है. क्योंकि इस लिंक हानिकारक सॉफ्टवेयर होता है जो आपकी लॉगिन डिटेल और पर्सनल डिटेल चुरा लेता है.

फिर अपराधियों को जैसे ही आपके अकाउंट का एक्सेस मिलता है वे आपसे अकाउंट का एक्सेस ले लेते हैं. फिर वही मैसेज आपके अकाउंट से आपकी फ्रेंड लिस्ट में दोस्तों को भेजते हैं. इस तरह ये डेटा चोरी का खेल आगे बढ़ता रहता है.

हैकर्स आपके फेसबुक अकाउंट से जुड़ी हुई डिटेल जैसे ई-मेल एड्रेस, फोन नंबर और बर्थ डेट को भी चोरी करते हैं. इन जानकारियों का इस्तेमाल स्कैमर्स बाकी ऑनलाइन अकाउंट्स में एक्सेस करने के लिए करते हैं. अगर आपकी डिटेल से उन्हें किसी तरह आपके बैंक अकाउंट का एक्सेस मिल जाए तो वे उसे भी खाली कर देते हैं. ऐसे में किसी भी संदिग्ध लिंक को क्लिक करने से बचना चाहिए और टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन ऑन रखना चाहिए


 oozu2p
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *