अलीगढ़ बार्डर पर किसान महापंचायत में राकेश टिकैत मौजूद रहेंगे, दिल्ली में धरना देर रहे पहलवानों को समर्थन करेंगे

अलीगढ़ बार्डर पर किसान महापंचायत में राकेश टिकैत मौजूद रहेंगे, दिल्ली में धरना देर रहे पहलवानों को समर्थन करेंगे

अलीगढ़ के टप्पल में आज किसानों की महापंचायत होने वाली है। इस महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत मौजूद रहेंगे और किसानों को संबोधित करेंगे। वह 12 बजे अलीगढ़ के टप्पल पहुंचेंगे। महिला पहलवानों के धरने को जंतर- मंतर से हटाने और पुलिस कार्रवाई को लेकर किसानों में नाराजगी है। संयुक्त किसान मोर्चा ने एक से पांच जून तक देशभर में विरोध प्रदर्शन करने का एलान किया है। इस क्रम में बृहस्पतिवार को टप्पल इंटरचेंज के पास किसानों की महापंचायत होनी है। इस किसान महापंचायत का मुख्य एजेंडा दिल्ली में धरना दे रहे पहलवानों का समर्थन और सरकार के खिलाफ बिगुल फूंकना है। यहां अलीगढ़ और आस-पास के जिलों के किसानों के पहुंचने की संभावना है।

बड़े आंदोलन का हो सकता है ऐलान

अलीगढ़ के टप्पल स्थित टप्पल इंटरचेंज पर किसान महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है। संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वावधान में यह महापंचायत होने जा रही है। माना जा रहा है कि महापंचायत करने के साथ ही किसान आंदोलन की घोषणा भी हो सकती है।

टप्पल में लगी अतिरिक्त फोर्स

पुलिस प्रशासन पूरी तरह से एलर्ट है। टप्पल में अतिरिक्त फोर्स लगा दी गई है। इंटेलिजेंस यूनिट को पूरी तरह से एक्टिव कर दिया गया है। अलीगढ़ बार्डर पर कार्यक्रम होने के कारण बुलंदशहर और नोएडा की पुलिस भी अलर्ट रहेगी। जिससे कि किसान मोर्चा अगर यहां से कहीं कूच करता है तो मामले को संभाला जा सके।


 cuo5z3
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *