पीलीभीत टाइगर रिजर्व से एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में दिख रहा है कि एक बाघ जंगल से निकलकर गायों के झुंड पर हमला कर देता है। लगभग 200 मीटर दौड़ाने के बाद एक गाय को गिरा देता है। मात्र 5 सेकेंड में जंगल में खींच ले जाता है। वहीं कुछ दूर पर्यटकों की गाड़ी भी नजर आ रही है। वहीं किसी पर्यटक ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया। जो अब वायरल हो रहा है। बता दें कि हर साल पीलीभीत टाइगर रिजर्व के पर्यटन सत्र में बाघों के दीदार की हसरत लिए तमाम पर्यटक पीलीभीत आते हैं।
हर साल आते हैं लाखों पर्यटक
पर्यटन सत्र शुरू होने के साथ-साथ पीलीभीत टाइगर रिजर्व में पर्यटकों की संख्या बढ़ जाती है। यहां लाखों पर्यटक देश विदेश से हर साल दिल में बाघ के दीदार का अरमान लिया आते हैं। पीलीभीत टाइगर रिजर्व के जंगल का एक वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो बुधवार का बताया जा रहा है। जहां टाइगर सफारी पर सवार दर्जनों पर्यटक जंगल में सैर सपाटे का आनंद ले रहे थे।
इस दौरान अचानक जंगल से दबे पांव निकले बाघ ने गायों के झुंड पर 200 मीटर दौड़ा कर हमला बोल दिया। पलक झपकते ही एक गाय को बाघ जंगल के अंदर खींच कर ले गया। बाघ को शिकार करता देख कुछ समय के लिए पर्यटकों की सांसे भी थम गई, लेकिन पर्यटकों ने इस पूरे मामले का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है।
पीलीभीत टाइगर रिजर्व में 60 से अधिक बाघ
बता दें कि वर्ष 2014 में पीलीभीत टाइगर रिजर्व के 73 हजार 24.98 हेक्टेयर में फैले जंगल को टाइगर रिजर्व का दर्जा दिया गया था। 2018 में जब बाघों की संख्या जानने के लिए गणना करवाई गई तो पीलीभीत टाइगर रिजर्व में 65 से अधिक बाघ होने की पुष्टि हुई थी। पीलीभीत टाइगर रिजर्व में पर्याप्त पानी घास व भोजन की व्यवस्था होने के कारण यहां दिन प्रतिदिन वन्यजीवों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है।
पीलीभीत टाइगर रिजर्व को मिल चुका है अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अवार्ड
हालांकि शुरुआत में पीलीभीत टाइगर रिजर्व से सटे इलाकों में मानव वन्यजीव संघर्ष की तमाम घटनाएं सामने आई थी। लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों के सफल प्रयोग पर चलते जंगल के किनारे इलाकों में सुगंधित फसलों की खेती को बढ़ावा दिया। पीलीभीत टाइगर रिजर्व को संसाधनों की कमी के बावजूद बाघों की संख्या में बढ़ोतरी के चलते अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अवार्ड भी मिला। पीलीभीत टाइगर रिजर्व में बाघों के साथ-साथ भालू, बारह सिंगा का कुनबा भी लगातार बढ़ रहा है।