IPL 2023: बड़े रिकॉर्ड कर रहे थे प्‍लेयर्स का इंतजार लेकिन करीब पहुंचकर भी रह गए दूर

IPL 2023: बड़े रिकॉर्ड कर रहे थे प्‍लेयर्स का इंतजार लेकिन करीब पहुंचकर भी रह गए दूर

नई दिल्‍ली: आईपीएल-2023 (IPL 2023) का समापन चेन्‍नई सुपर किंग्‍स (Chennai Super Kings) की धमाकेदार जीत के साथ हो गया है. एमएस धोनी की टीम ने खिताबी मुकाबले में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans vs Chennai Super Kings) को 5 विकेट से पटखनी दी. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में सोमवार को हुए बारिश से प्रभावित मुकाबले में दोनों ही टीमों के कुछ प्‍लेयर्स के पास नए रिकॉर्ड अपने नाम करने का सुनहरा मौका था. लेकिन सभी इसमें नाकाम रहे. इन प्‍लेयर्स में गुजरात टाइटंस के शुभमन गिल और चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के ऋतुराज गायकवाड़ और शिवम दुबे प्रमुख हैं.

900 के क्‍लब में शामिल होने से 10 रन से चूके गिल

जीटी के शुभमन गिल (Shubman Gill) ने 890 रन के साथ ऑरेज कैप अपने नाम की. लेकिन 900 रन के क्‍लब में शामिल होने से वे महज 10 रन से चूक गए. आईपीएल के इतिहास में 900 या इससे अधिक रन बनाने वाले विराट कोहली इकलौते बैटर है. उन्‍होंने आईपीएल 2016 में 973 रन बनाए थे. फाइनल मैच के पहले तक शुभमन गिल 16 मैचों में 851 रन बना चुके थे. गिल के फॉर्म को देखते हुए लग रहा था कि वे विराट को बाद आईपीएल में 900 या इससे अधिक रन बनाने वाले दूसरे बैटर बन जाएंगे. लेकिन फाइनल में 39 रन ही बना सके और उनका स्‍कोर 890 रन पर अटक गया.

सर्वाधिक 6 के रिकॉर्ड से भी रह गए दूर

गिल के पास सीजन में सर्वाधिक छक्‍के (36)के आरसीबी के फाफ डु प्‍लेसी के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका था. फाइनल के पहले तक वे 33 छक्‍के जड़ चुके थे और चार छक्‍के लगाते हुए इस रिकॉर्ड को तोड़ देते. दुर्भाग्‍यवश शुभमन फाइनल में एक भी छक्‍का नहीं लगा सके और अपने 33 छक्‍कों के आंकड़े में कोई इजाफा नहीं कर सके.

डुप्‍लेसी के छक्‍कों का रिकॉर्ड शिवम दुबे भी नहीं तोड़ पाए 

गिल की ही तरह सीएसके के शिवम दुबे (Shivam Dube) के पास भी डु प्‍लेसी के 36 छक्‍के के रिकॉर्ड को ब्रेक करने का मौका था. लेकिन वे भी ऐसा नहीं कर सके. शिवम ने अपनी 35 रन की पारी में दो छक्‍के लगाते हुए इस संख्‍या को 35 तक पहुंचाया. डुप्‍लेसी के छक्‍के के रिकॉर्ड की बराबरी से वे 1 छक्‍का और इसे तोड़ने से दो छक्‍के दूर रह गए.

इसी तरह सीएसके के ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के पास फाइनल में आईपीएल में अपने सर्वोच्‍च स्‍कोर को पीछे छोड़ने का मौका था. लेकिन के भी इस मौके को भुना नहीं सके. ऋतुराज ने आईपीएल-2021 में 635 रन बनाए थे. फाइनल में उन्‍होंने 26 रन की पारी खेलते हुए इस सीजन के अपने स्‍कोर को 590 रन तक पहुंचा लिया.वे 46 रन और बना लेते तो आईपीएल के अपने अब तक के सर्वोच्‍च स्‍कोर को पीछे छोड़ देते.

विकेटों में शमी से पीछे रह गए मोहित शर्मा

फाइनल में गुजरात टाइटंस के मोहित शर्मा ने 3 ओवर में 36 रन देकर तीन विकेट लिए. पर्पल कैप की रेस में 27 विकेट के साथ वे अपनी ही टीम के राशिद खान (Mohit Sharma) की बराबरी पर रहे. गेंदबाजी औसत में राशिद (20.44) से बेहतर रहने के कारण मोहित (13.37) को दूसरा स्‍थान मिला. मोहित फाइनल में एक ‘शिकार’ और कर लेते तो विकेटों के मामले में गुजरात टाइटंस के मोहम्‍मद शमी (Mohammed Shami) के 28 विकेट के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेते. इस स्थिति में शमी (18.64) से बेहतर औसत के कारण पर्पल कैप पर उनका कब्‍जा हो जाता.


 iyuwbg
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *