New Delhi: तुमने ये जो शॉट खेले हैं, जीत के बाद धोनी ने रायुडू की पारी की कुछ यूं की तारीफ

New Delhi: तुमने ये जो शॉट खेले हैं, जीत के बाद धोनी ने रायुडू की पारी की कुछ यूं की तारीफ

नई दिल्ली: चेन्नई सुपरकिंग्स ने रोमांचक फाइनल में गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हराकर 5वीं बार आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा किया. सीएसके के बैटर अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) के करियर के लिए यह आखिरी मुकाबला रहा. रायुडू ने पहले ही कह दिया था कि फाइनल मुकाबले के बाद वह संन्यास ले लेंगे. इस मुकाबले में रायुडू ने टीम को मुश्किल समय से निकाला. उन्होंने 8 गेंदों पर 2 छक्कों और 1 चौके की मदद से 19 रन की पारी खेली. रायुडू की इस पारी की कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने भी जमकर तारीफ की. मैच के बाद रायुडू ने बताया कि धोनी ने उनकी इस पारी के लिए क्या कहा.

अंबाती रायुडू ने बताया कि जब आखिरी 2 गेंदों पर सीएसके को जीत के लिए 10 रन चाहिए थे तब, डगआउट में बैठे चेन्नई के सभी खिलाड़ी अपने भगवान को याद कर रहे थे. उन्होंने कहा कि मैं इससे ज्यादा और कुछ नहीं मांग सकता था. यह अश्विवसनीय है. भाग्यशाली हूं कि मुझे इस लीग में बेहतरीन टीमों के साथ खेलने को मिला. और यह जीत ऐसी है जिसे में जिंदगीभर याद रखूंगा.

आखिरी गेंद पर जडेजा ने चौका जड़कर सीएसके को बनाया चैंपियन

चेन्नई को वर्षा से बाधित मैच में 171 रन का संशोधित लक्ष्य मिला था. आखिरी गेंद पर सीएसके को 4 रन चाहिए थे और रवींद्र जडेजा ने मोहित शर्मा की गेंद पर चौका लगाकर टीम को रिकॉर्ड 5वीं बार चैंपियन बना दिया. सीएसके ने इस दौरान मुंबई इंडियंस की बराबरी कर ली जिसने 5 बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है.

रायुडू ने 200 से ज्यादा आईपीएल मैच खेले

बकौल अंबाती रायुडू, ‘ मैं अपने 30 साल के कड़ी मेहनत को लेकर खुश हूं. इस नोट पर मैं अपने करियर का अंत कर रहा हूं इससे मुझे बहुत खुशी है. जब हम मैच जीत गए तब धोनी ने मुझसे कहा कि ये जो तुमने शॉट खेले हैं, बूढ़े होने के बाद भी याद करोगे.’ रायुडू इससे पहले मुंबई इंडियंस की ओर से भी खेल चुके हैं. वह छठी बार आईपीएल में चैंपियन टीम का हिस्सा रहे. रायुडू ने अपने आईपीएल करियर में 200 से ज्यादा मैच खेले और 4000 से ज्यादा रन बनाए.


 ve2npt
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *