गर्मी में फ्रिज नहीं हो रहा ठंडा, आजमाएं ये ट्रिक्स, बढ़ जाएगी कूलिंग

गर्मी में फ्रिज नहीं हो रहा ठंडा, आजमाएं ये ट्रिक्स, बढ़ जाएगी कूलिंग

Fridge Cooling Issue: गर्मी के सीजन में जब फ्रिज की सबसे ज्यादा जरूरत होती है ऐसे समय में अगर यह सही तरीके से कूलिंग नहीं करे तो बहुत परेशानी होती है. फ्रिज में छोटी-सी प्रॉब्लम होने पर लोग खुद से चेक करने के बजाय तुरंत इलेक्ट्रिशियन को बुला लेते हैं. अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो आपको इलेक्ट्रिशियन को बुलाने की जरूरत नहीं है. क्योंकि कुछ खास टिप्स के जरिए आप खुद ही इसे सही कर सकते हैं.

रेफ्रिजरेटर में प्रॉपर कूलिंग नहीं हो पाने का एक अहम कारण है डोर का ठीक से बंद नहीं होना. अक्सर लोग ज्यादा समय के लिए फ्रिज का दरवाजा खुला छोड़ देते हैं जिससे कूलिंग कम हो जाती है.

इसलिए हमेशा यह चेक करें कि फ्रीज ठीक से बंद हुआ या नहीं ताकि कूलिंग हो सके. अगर फ्रिज का डोर ठीक से बंद नहीं हो रहा है तो उसे बदलवाएं.

इलेक्ट्रिशियन को बुलाने से पहले रेफ्रिजरेटर को मिलने वाली पावल सप्लाई चेक करें. कई बार घरों में फ्रिज की वायरिंग चूहे काट देते हैं जिसकी वजह से इलेक्ट्रिसिटी अच्छे से सप्लाई नहीं हो पाती है. इसलिए चेक करें कि रेफ्रिजरेटर प्लग इन है या गलती से कहीं स्विच तो बंद नहीं है.

रेफ्रिजरेटर के ठीक से कूलिंग नहीं देने का एक सामान्य कारण कूलेंट का कम होना यानी कूलिंग गैस का खत्म हो जाना है. ऐसा फ्रिज के पुराने होने या लीक होने के कारण हो सकता है. ऐसे में बेहतर कूलिंग के लिए कूलेंट टॉप अप करवाएं.

हर मौसम के हिसाब से फ्रिज का टेंपरेचर अलग-अलग होता है इसलिए कई बार इस का तापमान ठीक से सेट नहीं होता है. अगर आपने सर्दी का टेंपरेचर सेट किया है तो वह गर्मी के मौसम में पर्याप्त कूलिंग नहीं करेगा. इसलिए तापमान सही सेट करें.

कंडेनसर कॉइल गंदा होने की वजह से फ्रिज ज्यादा गर्म होने लगता है. इसलिए कंडेनसर कॉइल को सॉफ्ट ब्रश या वैक्यूम क्लीनर से नियमित तौर पर साफ करते रहें.


 8htdup
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *