नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज ने उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में एक नाबालिग लड़की की हत्या की घटना को लेकर उपराज्यपाल वी के सक्सेना पर मंगलवार को निशाना साधा और कहा कि दिल्ली के लोगों का शहर की कानून-व्यवस्था प्रणाली से ‘‘भरोसा उठ’’ गया है। पुलिस ने सोमवार को बताया कि 16 वर्षीय लड़की की कथित रूप से उसके प्रेमी ने कई बार चाकू से वार कर और फिर पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी थी।
भारद्वाज ने मंगलवार को ट्वीट किया, ‘‘दिल्ली के लोगों का कानून व्यवस्था से भरोसा उठ चुका है। जो पुलिस महिला पहलवानों और मनीष सिसोदिया पर बल प्रयोग करती है, वह इन हत्यारों के सामने निर्बल नजर आती है। समस्या नेतृत्व में है। उपराज्यपाल की प्राथमिकता कुछ और है।’’ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी सक्सेना से इस मामले पर कड़ा कदम उठाने का सोमवार को आग्रह किया था। दिल्ली पुलिस केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन आती है।