पत्रकार के घर पर हमला करने के आरोपियों की गिरफ्तारी एवं पत्रकारों से जुड़ी अन्य समस्याओं के निस्तारण के लिए हरदोई पत्रकार एसोसिएशन ने डीएम एवं एसपी को ज्ञापन दिया है।
दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि बेहन्दर से जुड़े प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार अनुराग शरण के घर पर 17 मई को आधा दर्जन लोगों ने हमला कर उनके माता-पिता, भाई एवं एक चचेरे भाई को घायल किया गया था। जिसकी एफआईआर कासिमपुर थाने में दर्ज है और इसमें 8 लोग आरोपी हैं। लेकिन घटना के 12 दिन बीत जाने के बावजूद भी अभी तक हमलावरों की गिरफ्तारी पुलिस द्वारा नहीं की गई है जिससे कि पत्रकार जगत में रोष व्याप्त है।अतः सभी हमलावरों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो।
ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि असामाजिक तत्व, पुलिसकर्मियों और सरकारी कर्मचारीगण भी खबर छपने के बाद पत्रकारों का उत्पीड़न करते है और खबर छपने और चलने की खुन्नस में समय-समय पर पत्रकारों के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज किए जाते हैं। उत्पीड़न में मोटर व्हेकिल एक्ट का पालन करने के बाद भी पत्रकारों की वाहनों का यातायात पुलिस द्वारा ई चालान किया जाता है।
वहीं ग्रामीण अंचलों में कार्यरत पत्रकार जब स्थानीय थाना एवं कोतवाली , विकास खण्ड , तहसील , व सरकारी दफ्तरों में जब कोई खबर को लेकर जानकारी चाहता है तो वहां पर कभी कभी उसके संग ठीक बर्ताव नहीं किया जाता है।
इन समस्या के निराकरण के लिए अपने अधीनस्थ विभागों को निर्देशित करने का कष्ट करें कि खबरों के बारे में पत्रकारों को समय समय पर जो सूचनाएं चाहिए उन्हें दी जाए और पत्रकारों संग सदव्यवहार का आचरण किया जाए।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में अखबार व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े पत्रकार शामिल रहे।