तूफान और मूसलाधार बारिश के बीच सम्पन्न हुआ शपथ ग्रहण समारोह , मंत्री रजनी तिवारी ने बताए सरकार के 9 साल बेमिसाल,साधा अखिलेश और राहुल पर निशाना

तूफान और मूसलाधार बारिश के बीच सम्पन्न हुआ शपथ ग्रहण समारोह , मंत्री रजनी तिवारी ने बताए सरकार के 9 साल बेमिसाल,साधा अखिलेश और राहुल पर निशाना

हरदोई जिले में कछौना नगर पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राधारमण शुक्ला पंकज के शपथ ग्रहण समारोह में शपथ ग्रहण करने से ठीक पहले आये भीषण तूफान और हुई मूसलाधार बारिश के बावजूद अपने अध्यक्ष को शपथ लेते देखने खातिर उमड़ी भीड़ ने ये साबित कर दिया कि उम्मीदों को बोझ कायदे से उठाना पड़ेगा नवनिर्वाचित अध्यक्ष पंकज को ।

कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची प्रदेश सरकार की उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने शपथ ग्रहण के बाद सपा बसपा कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।रजनी तिवारी ने कहा कि सपा बसपा और कांग्रेस हराने की सोच रखते थे उन्होंने जनता के लिए कुछ नहीं किया इसलिए खुद खत्म हो गए। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और अखिलेश यादव से सर्टिफिकेट की उन्हें कोई जरूरत नहीं है भारतीय जनता पार्टी ने जनता के हित की बात की है विकास की बात की है और लोगों को बेहतर कानून व्यवस्था दी है।ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार नहीं दो बार नहीं बल्कि बारंबार जनता प्रधानमंत्री बनाने के लिए तैयार है।

इस दौरान उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी से सवाल किया गया कि सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर सरकार उत्सव मना रही है ऐसे में अखिलेश यादव ने तंज कसा है कि भाजपा सरकार अपने 10 वर्ष में नहीं अंतिम वर्ष में प्रवेश कर रही है इस पर प्रतिक्रिया देते हुए उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने कहा कि-- 

हमें अखिलेश यादव से कोई सर्टिफिकेट नहीं चाहिए हमें जनता सर्टिफिकेट देती है जनता की जो अपेक्षाएं हैं उन पर हम खरा उतरें यह हमारी कोशिश रहती है,अखिलेश यादव को देखना चाहिए था और सोचना चाहिए था जब वह सत्ता में थे जनता के हित की बात करें तो जनता उनको लगातार सम्मान देती रहे आज समाजवादी पार्टी उनके कृत्यों के द्वारा बिल्कुल किनारे पर चली गई है,आज वह हाशिए पर हैं और हमारे नेता नरेंद्र मोदी को एक बार नहीं दो बार नहीं जनता बारंबार प्रधानमंत्री बनाने के लिए तैयार है।

मंत्री रजनी तिवारी से सवाल किया गया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर ट्वीट किया है कि महंगाई नफरत और बेरोजगारी प्रधानमंत्री जी अपनी नाकामियों की लीजिए जिम्मेदारी इस पर प्रतिक्रिया देते हुए रजनी तिवारी ने कहा कि-- 

चलिए राहुल गांधी जी को सीरियसली आप लीजिए अच्छी बात है और हम अपनी कार्यों पर और योजनाओं पर आगे बढ़ते हैं,हमारी सरकार डबल इंजन की सरकार अच्छे ढंग से काम कर रही थी नगर में भी अच्छे ढंग से हमारी सरकार काम करें इसके लिए हम काम कर रहे हैं और जनहित की योजनाओं को लेकर के जनता के बीच में जाते हैं चाहे महिलाएं हो चाहे किसान हो चाहे युवा हो हर वर्ग के लिए हमें योजनाएं चलाएं और योजनाओं को हमें पारदर्शी तरीके से लाने का काम किया है कानून व्यवस्था को हम लोगों ने चुस्त-दुरुस्त करने का काम किया आज प्रदेश और देश की जनता हमारे साथ में है हमें राहुल गांधी जी और अखिलेश यादव जी से सर्टिफिकेट की आवश्यकता नहीं है।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करने के दावे को लेकर किए गए सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए रजनी तिवारी ने कहा कि यही तो अंतर है कि वह हराने का संकल्प लेते हैं अगर उन्होंने संकल्प लिया होता देश और प्रदेश की सेवा करने का तो वह कहीं अच्छा कर पाते यह चाहे सपा हो चाहे बसपा हो चाहे कांग्रेस हो या मिटाने की तो बात करती हैं उन्होंने क्या किया महंगाई तो नहीं मिटा पाए लोगों को मिटाने का काम किया हम लोगों ने संकल्प लिया है देश की सेवा करने का प्रदेश की सेवा करने का तो हम लोग सेवा करने का काम कर रहे हैं बढ़ाने का काम कर रहे हैं यह लोग मिटाने की सोच रखते हैं और खुद मिट गए।

कार्यक्रम में बीजेपी जिलाध्यक्ष सौरभ मिश्र , सांसद अशोक रावत , विधायक रामपाल वर्मा , एमएलसी अशोक अग्रवाल , जिला महामंत्री भाजपा अजीत सिंह बब्बन , जिला उपाध्यक्ष प्रीतेश दीक्षित , संदीप सिंह और कर्मवीर सिंह चौहान , मंडल अध्यक्ष नवीन पटेल सहित तमाम कार्यकर्ता और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे ।



Leave a Reply

Required fields are marked *