AC Tips: भारत में अब पहले की तुलना में ज्यादा घरों में AC का इस्तेमाल होने लगा है. AC भी आजकल कई नए फीचर्स के साथ आते हैं. ताकि बिजली की खपत को कम किया जा सके. हालांकि, इसके बावजूद एसी से बिजली की खपत कूलर या पंखे की तुलना में ज्यादा होती ही है. लेकिन हम आपको यहां एक तरीके बताने जा रहे हैं जिसससे हजारों रुपये बचा सकते हैं.
दरअसल, जब गर्मी के दिनों में कई कमरों में एसी चलता है तो बिजली बिल भी हजारों में आने लगता है. ऐसे में बिजली बचाने के लिए नया मॉडल खरीदते वक्त कई बातों का ध्यान रखते हैं. जैस- 3 स्टार या 5 स्टार रेटिंग वाला एसी खरीदना और इन्वर्टर टेक्नोलॉजी वाला मॉडल लेना आदि.
हालांकि, ज्यादातर लोग घर में लगे एसी को चलाते वक्त कुछ बातों को ध्यान में नहीं रखते. इसी वजह से बिजली का बिल भी ज्यादा आता है. लेकिन, आपको जानकार हैरानी होगी कि अगर आपने सही तापमान पर एसी चलाने की आदत डाल ली. तो महीने के कुल बिजली के बिल में हजारों रुपये तक आप बचा सकते हैं
अब आपको बताते हैं कि एसी को चलाने के लिए सही तापमान आखिर है क्या? दरअसल, ज्यादातर लोगों को ये आदत होती है कि वे कमरे को ठंडा करने के लिए टेम्परेचर को सीधे 16 या 18 में सेट करने लगते हैं. लेकिन, ये कई मायनों में आपके लिए नुकसानदायक है.
विज्ञान के मुताबिक इंसानी शरीर का औसत तापमान 36 से 37 डिग्री सेल्सियस होता है. ऐसे में गर्मी से राहत पाने के लिए इससे नीचे का कोई भी नैचुरली बॉडी को कूल करने लगेगा. वहीं, ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी (BEE) के अनुसार इंसानी शरीर के लिए आइडियल टेम्परेचर 24 डिग्री है. इसलिए अब एसी को ऑन करने पर ये खुद से 24 डिग्री पर ही चलने लगता
साथ ही डॉक्टर्स भी मानते हैं कि 24 डिग्री इंसान के शरीर को ठंडा रखने के लिए काफी होता है. इसके साथ ही कई स्टडी में ये भी सामने आ चुका है कि महज 1 डिग्री तापमान बढ़ाने से 6 प्रतिशत तक बिजली बचाई जा सकती है. यानी अगर आप 24 डिग्री में एसी को चलाने की आदत डाल लें तो काफी बिजली बचाई जा सकती है
जितनी बार आप एसी को चलाएंगे, उस वक्त अगर आप 18 डिग्री की जगह 24 डिग्री पर टेम्परेचर सेट करेंगे. तो हर बार 6 X 6 = 36 प्रतिशत तक बिजली की बचत कर पाएंगे. यानी ये एक आदत आपकी सेहत और पैसे दोनों के लिए काफी अच्छी है