Prayagraj News: प्रयागराज पुलिस ने अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा के खिलाफ रंगदारी मांगने का मामला दर्ज किया है. आरोप है कि मुट्ठीगंज के प्लाई और माइका व्यवसाई सईद अहमद से विजय मिश्रा ने तीन करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी थी. इसी को लेकर बीते 20 मई को सईद अहमद ने विजय मिश्रा के खिलाफ अतरसुइया थाने में मामला दर्ज कराया था. दरअसल, सईद अहमद ने विजय मिश्रा को घर के काम के लिए एक लाख 20 हजार रुपए की प्लाई उधार भेजी थी.
सईद ने का आरोप लगाया कि जब उसने प्लाई के उधार पैसे मांगे तो विजय मिश्रा ने उसको धमकाया और अतीक अहमद के नाम की धमकी देते हुए तीन करोड़ रुपए की रंगदारी भी मांगी. सईद ने यह भी आरोप लगाया कि विजय मिश्रा ने कहा कि अगर बार-बार पैसे मांगोगे तो जान से हाथ धो बैठोगे. सईद ने कहा कि उसके पास विजय मिश्रा की फोन रिकॉर्डिंग भी है.
सईद के लगाए आरोप पूरी तरह से फर्जी- विजय मिश्रा
वहीं वकील विजय मिश्रा ने कहा कि यह मामला पूरी तरीके से फर्जी और निराधार है, लेकिन दूसरी तरफ फोन पर बातचीत का एक 56 सेकंड ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि अतीक अहमद का वकील विजय मिश्रा, शिकायतकर्ता सईद अहमद से अतीक अहमद का नाम लेकर तीन करोड़ रुपए मांग रहा है.
अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा और व्यवसाई सईद अहमद की बातचीत
सईद अहमद- विजय भाई नमस्कार.
वकील विजय मिश्रा- सदई अहमद भाई यह बताइए जो अतीक अहमद ने आपको तीन करोड़ रुपए दिए थे, उसका कुछ हिसाब-किताब करेंगे.
सईद अहमद- हां-हां कर लेंगे.
वकील विजय मिश्रा- 2 घंटे बाद रिकॉल करिएगा, आपके पास पहुंचेंगे लोग. फोनवा पर जो बोल रहे हैं हां कर लेंगे तो वहीं कर लीजिएगा.
सईद अहमद- जी
वकील विजय मिश्रा- कल किसी को मेरे अड्डे पर भेजे थे क्या?
सईद अहमद- अरे नहीं विजय भाई. एक और विजय नाम का आदमी है. गलती से मेरा चेला आपके पास चला गया था.
वकील विजय मिश्रा- मुझे बहुत तेज गुस्सा लगी. हम बात कर लेंगे, ऐसे बोल रहा था. कहा कि चलो हम सईद भाई से बात कर लेंगे और मामला सुलट जाएगा.
सईद अहमद- अच्छा हम आपको डायरेक्ट फोन करेंगे. हम कस्टमर है क्या कि उसको भेजेंगे. डायरी में लिखा था विजय एडवोकेट और विजय प्लाईश. चेले को जाना था विजय प्लाईश के यहां. वह आपको फोन करके चला गया. आपके नंबर पर विजय भाई लिखा था, एडवोकेट लिखा नहीं था. इसी वजह से मिस्टेक हो गई.
वकील विजय मिश्रा- हा-हा-हा