New Delhi: सब पर भारी पड़ेगा ये नया 5G फोन, 8GB RAM की है बस इतनी है कीमत

New Delhi: सब पर भारी पड़ेगा ये नया 5G फोन, 8GB RAM की है बस इतनी है कीमत

iQoo ने Z7 सीरीज़ में एक नया फोन ऐड करते हुए iQoo Z7s 5G लॉन्च कर दिया है. iQoo Z7s 5G को दो स्टोरेज वेरिएंट 6जीबी और 8जीबी रैम के साथ पेश किया गया है, और ये 128जीबी स्टोरेज के साथ आता है. फोन के 6 जीबी स्टोरेज की कीमत 18,999 रुपये और 8जीबी रैम की कीमत 19,999 रुपये है. ग्राहक इसे iQoo के ऑफिशियल वेबसाइट या अमेज़न से खरीद सकते हैं. कलर ऑप्शन के तौर पर iQoo Z7s 5G को नॉर्वे ब्लू और पैसिफिक नाइट में उपलब्ध कराया जा रहा है.

फीचर्स की बात करें तो 2400 x 1080 पिक्सल के रेजोलूशन के साथ iQoo Z7s में 6.38-इंच का फुल-HD + डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. यह फनटच OS 13 के साथ प्री-इंस्टॉल्ड आता है, जो एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड है.

मिलेगा 64 मेगापिक्सल कैमरा

कैमरा सेटअप के तौर पर iQoo Z7s 5G में एक डुअल रियर कैमरा सिस्टम मिलता है, जिसमें 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2-मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16-मेगापिक्सल कैमरा है.

स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 5G SoC और एड्रेनो 619L GPU से लैस है. ये 8GB तक LPDDR4x रैम और 128GB UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल करके 1TB तक बढ़ाया जा सकता है.

पावर के लिए iQoo Z7s 5G में 4500mAh की बैटरी दी गई है, जो वायर्ड कनेक्शन के ज़रिए 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.

यह यूएसबी टाइप-सी, ब्लूटूथ v5.1, जीपीएस और वाई-फाई 6 जैसे कई कनेक्टिविटी ऑप्शन के साथ आता है. सिक्योरिटी के लिए फोन में एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है, और इसमें 3.5mm ऑडियो जैक भी है.


 bviz46
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *