New Delhi: अब न गर्म, न हैंग होगा आपका फोन, सिर्फ 1 मिनट में दिक्कत होगी खत्म, ये हैं 4 तरीके

New Delhi: अब न गर्म, न हैंग होगा आपका फोन, सिर्फ 1 मिनट में दिक्कत होगी खत्म, ये हैं 4 तरीके

अगर आप भी एंड्रॉयड फोन यूजर हैं और हीटिंग और हैंग होने की समस्या से परेशान हैं. तो अब आपको चिंता करने की कोई बात नहीं है. क्योंकि, हम आपको यहां कुछ सेटिंग्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें बदलाव करने के बाद फोन के प्रोसेसर से लोड कम हो जाएगा. इससे आपको गेम खेलते वक्त या लगातार वीडियो देखते वक्त फोन हैंग नहीं करेगा.

आपको बता दें कि फोन में मिलने वाला प्रोसेसर बैकग्राउंड में भी कई काम करता रहता है. इसी वजह से कई बार गेमिंग या मल्टीटास्किंग करते वक्त फोन हैंग हो जाता है हीट होने लगता है. हालांकि, अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं होगी. इसके लिए हम आपको यहां चार तरीके बताने जा रहे हैं. 

पहला तरीका ये है कि आपको सेटिंग्स में जाकर लोकेशन में जाना होगा. इसके बाद आपको Improve Accuracy का ऑप्शन दिखाई देगा. यहां से आपको Wi-Fi Scanning और Bluetooth Scanning के ऑप्शन को बंद कर देना है. इससे बैकग्राउंड में जारी प्रोसेस कम हो जाएगा

दूसरा तरीका ये है कि आपको सेटिंग्स के बाद Apps में जाना होगा. फिर यहां से आपको Google Play Servie का सेलेक्ट करना है. फिर यहां से Storage में जाना होगा. फिर आपको यहां से Clear Cache के ऑप्शन पर टैप करना होगा. इससे आपके जंक फाइल्स डिलीट हो जाएंगे.

इसके बाद आपको वापस से बैक आकर App details in store में आकर इसे Deactivate कर देना है. इसके बाद फोन को ऑफ कर ऑन कर लेना है. इससे जारे पहले के जंक फाइल्स डिलीट हो जाएंगे

इसके बाद अब तीसरे तरीके में आपको सेटिंग में जाकर About Phone में जाना है. इसके बाद आपको Software Information का ऑप्शन मिलेगा. इसके बाद आपको Build Number पर आपको 7 बार टैप करना होगा. दरअसल इससे आपके फोन में Developer Option ऑन होगा

इस ऑप्शन को आप बैक आकर एक्सेस कर सकते हैं. इस ऑप्शन के अंदर आकर आपको Window animation scale, Transition animation scale और Animator duration scale इनमें जाकर आपको .5x को सेलेक्ट करना होगा. इसके बाद नीचे आने पर आपको Background Process Limit का ऑप्शन दिखेगा. इसमें आपको At most, 1 Process के ऑप्शन को सेलेक्ट कर लेना है. ऐसा होने से आपके फोन के प्रोसेसर का बैकग्राउंड टास्क कम हो जाएगा.

इसके बाद चौथा तरीका ये है कि आपको Phone Master नाम का ऐप डाउनलोड करना है. फिर इसमें अंदर आकर Phone Cooler को सेलेक्ट कर लेना है. इससे आपके वो ऐप्स सामने आ जाएंगे, जिन्हें आपने काफी दिन से एक्सेस नहीं किया है. फिर आपको यहां Cool Down के ऑप्शन पर टैप करना होगा. फिर ये फोन को क्लिन कर देगा


 6mstce
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *