गाजियाबाद: गाजियाबाद (Ghaziabad) के राजनगर एक्सटेंशन की एक सोसाइटी में एक लिफ्ट 7वें फ्लोर से नीचे गिर गई. इस लिप्ट में एक ही परिवार के छह लोग सवार थे, जिनमें एक चार महीने का बच्चा भी था. लगभग 25 मिनट तक ये लोग लिफ्ट में फंसे रहे. वहीं, लिफ्ट में फंसी एक महिला ने मेंटेनेंस एजेंसी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
ये हादसा कायमेरा सोसाइटी के ई ब्लॉक की लिफ्ट में हुआ है. बताया जा रहा है कि सोसाइटी में इस लिफ्ट को हाल ही में लगाया गया था. सोसाइटी के लोगों की मानें तो रविवार को ही लिफ्ट की सेवा शुरू की गई थी. जानकारी के मुताबिक, लिफ्ट 7वें फ्लोर से गिरकर पहले तीसरे फ्लोर पर आई. थोड़ी देर रुकने के बाद लिफ्ट फिर सीधे नीचे ग्राउंड फ्लोर पर आ गई. वहीं, इस हादसे की जांच नंदग्राम पुलिस ने शुरू कर दी है.
लिफ्ट में ये लोग सवार थे
लिफ्ट में जो लोग सवार थे, उनके नाम अनुपम, अक्ष, अनारकली, वंशिका, श्वेता है. साथी ही इस लिफ्ट में मुन्नी जिनकी उम्र 65 साल है, वह भी लिफ्ट में थीं. अक्ष की उम्र छह माह है. वहीं, वंशिका की उम्र 12 साल है. इनकी मानें तो लिफ्ट जब नीचे गिर रही थी, तो मदद के लिए काफी शोर मचाया. वहीं, लिफ्ट में लगे पैनिक बटन को भी प्रेस किया. पर मदद के लिए कोई नहीं आया.
जैसे-तैसे लिफ्ट का दरवाजा खोला
बताया जा रहा है कि लिफ्ट जब नीचे आकर गिरी तो हड़कंप मच गया. वहां मौजूद सोसाइटी के लोगों ने मदद के लिए दूसरे लोगों को पुकारा. वहीं, तब भागे-भागे मौके पर सुरक्षागार्ड भी पहुंचे. इसके बाद बटन की मदद से लिफ्ट खोलने की कोशिश की गई, लेकिन लिफ्ट का दरवाजा नहीं खुला. इसके बाद काफी कोशिशों के बाद रॉड की मदद से जैसे-तैसे लिफ्ट का दरवाजा खोला गया और उसके अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला. वहीं, सोसाइटी के लोग ये भी चर्चा करते दिखे कि ईश्वर की शायद बड़ी कृपा है कि हादसे में किसी को कोई बड़ा चोट नहीं पहुंचा. वहीं, हादसे में जख्मी लोगों ने अपना इलाज करवाया है.