UP: Jalaun में 200 रुपये का पेट्रोल भरवाकर थमाया 2000 का नोट, पंपकर्मी ने स्कूटी में पाइप डाल वापस निकाल लिया तेल

UP: Jalaun में 200 रुपये का पेट्रोल भरवाकर थमाया 2000 का नोट, पंपकर्मी ने स्कूटी में पाइप डाल वापस निकाल लिया तेल

जालौन: केंद्र सरकार की ओर से 2000 रुपये का नोट बंद करने का फैसला लिया गया है. इस फैसले के आने के बाद लोग इस नोट को लेने से कतरा रहे हैं. हालांकि, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की ओर से ये कहा गया है कि 30 सितंबर तक इन नोटों को बैंक लाकर बदला जा सकता है. इस बीच, उत्तर प्रदेश के जालौन से बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यह मामला 2000 रुपये के नोट से जुड़ा हुआ है.

दरअसल, एक पेट्रोल पंप पर 200 रुपये का पेट्रोल स्कूटी में भरवाकर एक शख्स ने पेट्रोल पंप कर्मी को 2000 रुपये का नोट थमा दिया. लेकिन, पेट्रोल पंप कर्मी ने इसे लेने से मना कर दिया. वह कहने लगा कि 200 रुपये का नोट दीजिए. तब युवक ने कहा कि उसके पास बस यही नोट है. काफी देर तक इस बात को लेकर दोनों के बीच बहस होती रही. कर्मी ने स्कूट की टंकी में पाइप डालकर वापस पेट्रोल को निकाल लिया.

अंत में युवक को नहीं मिला पेट्रोल

पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के आंबेडकर चौराहे का है. युवक पेट्रोल पंप कर्मी से बार-बार इस बात की दुहाई देते रहा कि 30 सितंबर तक इन नोटों को बैंक में बदला जा सकता है. पर हर बार पेट्रोल पंप कर्मी यही कहता कि वह ये नोट किसी भी हाल में नहीं लेगा. हालांकि, अंत में युवक को बिना पेट्रोल भरवाए ही अपनी स्कूटी वहां से ले जानी पड़ी. हालांकि, इस पूरी घटना का युवक ने एक वीडियो भी बनाया.

पेट्रोल पंप का मैनेजर बोला-नहीं थे खुले पैसे

इस पूरे मामले पर पेट्रोल पंप के मैनेजर ने अपनी सफाई दी है. मैनेजर ने कहा है कि उनके पास खुले पैसे नहीं थे. ऐसे में कैसे उसे बाकी के पैसे लौटाते. यही वजह था कि युवक को पेट्रोल देने से मना करना पड़ा. हालांकि, जब से 2000 के नोटबंदी की घोषणा हुई है, तब से ही शहर के अन्य दुकानदार भी इस नोट को लेने से मना कर रहे हैं. वहीं, खबर है कि स्टेशन रोड के एक पेट्रोल पंप संचालक ने तो अपने यहां एक नोटिस चिपका रखा है कि उसके पास 2000 रुपये के नोट के खुले नहीं हैं.


 9cvpmx
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *