IPL 2022 Loser Sam Curran: इंडियन प्रीमियर लीग की बात करें, एक मैच में राजस्थान राॅयल्स ने पंजाब किंग्स को हराया. इसी के साथ शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब की टीम एक बार फिर टी20 लीग के प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी. लीग के इतिहास की बात करें, टीम अब तक खिताब नहीं जीत सकी है. मौजूदा सीजन से पहले टीम ने एक युवा ऑलराउंडर पर रिकॉर्ड पैसे खर्च किए थे, लेकिन उसका टीम को फायदा नहीं हुआ.
आईपीएल 2023 की बात करें, तो अब तक 3 टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं. इनमें दिल्ली कैपिटल्स के अलावा सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स शामिल हैं. टी20 लीग के 16वें सीजन के एक मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हराया. इसी के साथ शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई. ऑक्शन की बात करें, पंजाब ने इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करेन पर 18.5 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड बोली लगाई थी. 6 टीमों ने उन्हें खरीदने पर दिलचस्पी दिखाई थी
सैन करेन आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे, लेकिन वे भी टीम को इंडियन प्रीमियर लीग का पहला खिताब नहीं दिला सके. इतनी राशि एमएस धोनी से लेकर विराट कोहली तक को नहीं मिली थी. 24 साल के सैम करेन के प्रदर्शन की बात करें, तो आईपीएल 2023 में उन्होंने 14 मैच में 49 की औसत से 10 विकेट लिए. 31 रन देकर 3 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा. इकोनॉमी 10 से ऊपर की रही. इस तरह से उनका एक विकेट लगभग 1.85 करोड़ रुपये का रहा. बतौर बैटर करेन ने 28 की औसत से 286 रन बनाए. यानी एक रन लगभग 67 लाख का पड़ा. एक अर्धशतक लगाया. स्ट्राइक रेट 136 का रहा.
सैम करेन को खरीदने के लिए ऑक्शन के दौरान पंजाब किंग्स के अलावा मुंबई इंडियंस, राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर, राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी बोली लगाई थी. कुल 70 बार उन पर दावं लगा और अंत में पंजाब ने रिकॉर्ड पैसे में उन्हें खरीदा था. 2022 टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड को जीत दिलाने में करेन का रोल अहम रहा था. इस कारण उनकी जमकर कमाई हुई थी. वर्ल्ड कप के फाइनल में सैम करेन प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे. इस अलावा उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया था
इंग्लैंड की टीम दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप जीतने में सफल रही थी. सैम करेन ने फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ 4 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट लिए थे. टूर्नामेंट में उनके प्रदर्शन को देखें, तो करेन ने 6 मैच में 11 की औसत से 13 विकेट लिए थे. 10 रन देकर 5 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा था. इकोनॉमी सिर्फ 6.52 की रही थी, जो बेहतरीन रही. बतौर बैटर उन्होंने 2 पारियों में 14 रन बनाए थे. नाबाद 12 रन उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा था
सैम करेन के ओवरऑल टी20 के रिकॉर्ड को देखें, तो उन्होंने 171 मैच में 27 की औसत से 168 विकेट लिए हैं. 2 बार 5 और 4 बार 4 विकेट लिया है. बतौर बैटर 20 की औसत से 2103 रन भी बनाए हैं. 10 अर्धशतक लगाया. नाबाद 72 रन सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. स्ट्राइक रेट 133 का है. पंजाब किंग्स की टीम आईपीएल में 2008 से उतर रही है, लेकिल 16 साल में टीम एक बार भी खिताब जीतने में सफल नहीं हुई है. सिर्फ 2 ही बार उसे प्लेऑफ में भी जगह मिली है.