New Delhi: कभी इंटरनेशनल कॉल तो कभी फेक जॉब ऑफर, WhatsApp के जरिए हो रही है धड़ल्ले से ठगी, एक्सपर्ट ने बताए बचने के तरीके

New Delhi: कभी इंटरनेशनल कॉल तो कभी फेक जॉब ऑफर, WhatsApp के जरिए हो रही है धड़ल्ले से ठगी, एक्सपर्ट ने बताए बचने के तरीके

WhatsApp दुनियाभर में एक पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है. इसका इस्तेमाल लोग पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों कामों के लिए करते हैं. इसी वजह से ये साइबर अपराधियों की नजर भी रहता है. अपराधी इसके जरिए लोगों को अपना शिकार बनाने की लगातार कोशिश करते रहते हैं. हाल के दिनों में इंटरनेशनल नंबर्स से कॉल आने की घटनाएं भी काफी बढ़ी हैं. कभी लोगों को मैसेज कर ठग फर्जी जॉब ऑफर भी देते हैं. ऐसे में इनसे बचना जरूरी है.

WhatsApp इस्तेमाल करते वक्त सावधान रहना बेहद जरूरी है. क्योंकि, ऐसे ही किसी कॉल, फेक मैसेज या वीडियो कॉल के जरिए हजारों लोग ठगे जाते हैं. ऐसे में यहां जानेंगे कि कैसे इन घटनाओं से सुरक्षित रहा जा सकता है. इंडियन एक्सप्रेस ने एक एक्सपर्ट की मदद से इस बारे में कुछ टिप्स दिए हैं. आइए उन्हें जानते हैं

स्कैम वाले कॉल्स को ऐसे पहचानें: स्कैम वाले कॉल्स को पहचानना काफी आसान होता है. इनका प्रेजेंटेशन काफी अलग होता है. ये आमतौर पर मिस्ड कॉल्स होते हैं या कई बार इंटरनेशनल नंबर्स से मैसेज किए जाते हैं. इन नंबरों को सीधा ब्लॉक करना चाहिए और रिप्लाई करने से बचना चाहिए. साथ ही किसी भी तरह की निजी जानकारी नहीं शेयर करनी चाहिए

किसी भी कंपनी के कर्मचारियों पर भी रहता है खतरा: अगर किसी कंपनी के कर्मचारी को वॉट्सऐप के जरिए टारगेट कर अपना शिकार बना लिया जाए. तो ये कंपनी और उस कर्मचारी दोनों के लिए खतरा हो सकता है. कंपनी की निजी जानकारियां जैसे ID या यूजर एक्सेस पासवर्ड या कोई ऑफिशियल डेटा अगर स्कैमर्स के हाथ लग जाए तो बड़ा नुकसान हो सकता है. ऐसे में इन अटैक्स से बचने के लिए कर्मचारियों को अवेयर जरूर करना चाहिए

टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन का करें इस्तेमाल: WhatsApp में किसी भी संभावित खतरे से बचने के लिए टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल करना चाहिए. इसका ऑप्शन आपके सेटिंग्स में अकाउंट में जाकर मिल जाएगा.

तुरंत करें रिपोर्ट: अगर कभी भी किसी अननोन नंबर से आपको मैसेज या कॉल आए. तो उसे तुरंत ब्लॉक कर रिपोर्ट कर देना चाहिए. रिपोर्ट करने से वॉट्सऐप को भी उस नंबर पर एक्शन लेने में मदद मिलती है.

रहें अपडेटेड: साइबर अपराधी लोगों को ठगने के लिए नए-नए तरह के स्कैम लेकर आते हैं. इनसे बचने के लिए लोगों को हाल की घटनाओं से अपडेट रहना भी जरूरी है. साथ ही फोन और ऐप को भी लेटेस्ट सॉफ्टवेयर वर्जन पर अपडेट करना जरूरी होता है.


 a8w247
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *