BJP CM List: कर्नाटक में बीजेपी की भले ही जीत न हुई लेकिन पार्टी के जीत का सिलसिला बेहद दिलचस्प रहा है. भारतीय जनसंघ को अपग्रेड कर भारतीय जनता पार्टी का गठन 6 अप्रैल 1980 को किया गया. ऐसे तो जनसंघ ने कई राज्यों में सत्ता हासिल की थी, लेकिन बीजेपी के गठन के बाद पार्टी को सबसे पहले राजस्थान की सत्ता मिली. अबतक बीजेपी के 49 ऐसे नेता हैं, जो अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्री रहे हैं. बीजेपी की तरफ से सबसे पहले भैरोंसिंह शेखावत राजस्थान के मुख्यमंत्री बने थे.
1990 के राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. पार्टी का वोट शेयर कांग्रेस के 33.64 फीसदी के मुकाबेल 25.5 फीसदी रहा, लेकिन पार्टी ने 85 सीटें जीती. 200 सीटों वाले राजस्थान विधानसभा का मैजिक नंबर 101 है. चुनाव में जनता दल ने 55 सीटें जीती. कांग्रेस को 63 सीटों का नुकसान हुआ और पार्टी 113 से 50 सीटों पर सिमट गई.
बीजेपी के सबसे पहले मुख्यमंत्री भैरोंसिंह शेखावत
1990 बीजेपी के लिए शानदार रहा, जहां पार्टी ने राजस्थान में 4 मार्च को भैरोंसिंह शेखावत के शपथग्रहण के अगले दिन 5 मार्च को मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में सरकार बनाई. दरअसल, राम मंदिर का मुद्दा बीजेपी के लिए रामबाण बना और पार्टी ने एक साथ तीन राज्यों में जीत हासिल की. भैरोंसिंह शेखावत ने 4 मार्च को शपथ ले ली और वह दो साल 286 दिन राजस्थान के मुख्यमंत्री रहे. इनके अलावा मध्य प्रदेश में सुंदर लाल पाटवा दो साल 285 दिन और हिमाचल प्रदेश में शांता कुमार की अगुवाई में बीजेपी ने दो साल 285 दिन सरकार चलाई. भैरोंसिंहशेखावत राजस्थान के तीन बार 1977-1980, 1990-1992 और 1993-1998 तक मुख्यमंत्री रहे. 1977 में वो पहले बार जनसंघ की तरफ से राज्य के मु्ख्यमंत्री बने थे.
राज्यों में बीजेपी सरकार, पार्टी की चार महिला सीएम
बीजेपी की तरफ से उत्तराखंड में सात मुख्यमंत्री, गुजरात में छह मुख्यमंत्री, कर्नाटक, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में चार-चार मुख्यमंत्री और दिल्ली, गोवा, हिमाचल प्रदेश और झारखंड में तीन-तीन मुख्यमंत्री रहे हैं. इनके अलावा चार महिलाएं सुष्मा स्वराज दिल्ली, उमा भारती मध्य प्रदेश, आनंदीबेन पटेल गुजरात और वसुंधरा राजे राजस्थान की मुख्यमंत्री रही हैं. शिवराज सिंह चौहान 15 साल से ज्यादा और देवेंद्र फडणवीस सबसे कम तीन दिनों के मुख्यमंत्री रहे हैं.