New Delhi: कोहली के शतक पर पाकिस्तानी फैन की दो टूक, पता नहीं लोग बाबर से तुलना क्‍यों करते हैं

New Delhi: कोहली के शतक पर पाकिस्तानी फैन की दो टूक, पता नहीं लोग बाबर से तुलना क्‍यों करते हैं

नई दिल्‍ली: आईपीएल-2023 में गुरुवार के मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ (SRH vs RCB) बेहतरीन शतकीय पारी के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) हर कहीं चर्चा में हैं. अपनी इस शतकीय पारी के दौरान विराट ने आईपीएल के कई रिकॉर्ड्स तो अपने नाम किए ही, अपने स्‍ट्रोक्‍स की रेंज दिखाकर क्रिकेटप्रेमियों का भरपूर मनोरंजन किया.100 रन की पारी के दौरान किंग कोहली ने 63 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौके और चार छक्‍के जड़े. उनका अर्धशतक 35 और शतक 62 गेंदों पर पूरा हुआ.यह उनकी शतकीय पारी और कप्‍तान फाफ डु प्‍लेसी के साथ ही 172 की साझेदारी का ही कमाल था कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने जीत के लिए जरूरी 187 रन का लक्ष्‍य चार गेंद शेष रहते हुए मात्र दो विकेट खोकर हासिल कर लिया. बेहद जरूरी इस जीत के साथ RCB ने प्‍लेऑफ की अपनी उम्‍मीदें बरकरार रखी हैं.

मैच के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) ने अपने ट्विटर हैंडल पर विराट के छक्‍के के साथ शतक पूरा करने के क्षणों का वीडियो ट्वीट किया है. जिस पर किंग कोहली के फैंस (फिर चाहे वे भारत के हों या किसी अन्‍य देश के) ने अपनी प्रतिक्रिया दी हैं. इयान बिशप की कमेंटरी ने इन क्षणों को और खास बना दिया.

‘उनका प्रदर्शन युवा पीढ़ी को प्रेरणा देता है’

वकार अफरीदी नाम के क्रिकेटप्रेमी ने लिखा- किंग की जितनी तारीफ की जाए कम है. किंग कोहली की ओर से उच्‍च वा‍लिटी का शतक. पहली गेंद से ही उन्होंने इंटेंट दिखाया.चेस मास्टर ने एक बार फिर सभी को याद दिलाया कि ‘मैं बॉस हूं.’एक अन्‍य फैन ने लिखा-टी20 फॉर्मेट में अपने असाधारण कौशल और प्रतिभा के साथ एशिया के शीर्ष प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों ने दबदबा बना रखा है. बाबर आजम, विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल सभी अद्भुत खिलाड़ी और खेल के महान दूत हैं. उनका प्रदर्शन न सिर्फ युवा पीढ़ी को प्रेरित करता है बल्कि उन्हें दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसकों का प्यार और सम्मान भी दिलाता है.


 4y6zyh
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *