नई दिल्ली: क्या महेंद्र सिंह धोनी का यह अंतिम आईपीएल सीजन है? इस सवाल का जवाब माही को छोड़कर किसी को नहीं मालूम. क्रिकेटर केदार जाधव ने पूरे आत्मविश्वास के साथ कहा है कि यह उनका अंतिम सीजन हो सकता है. लेकिन इसको लेकर पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने बड़ा दावा किया है. उनका कहना है कि धोनी अभी 1 यह उससे ज्यादा सीज़न भी खेल सकते हैं.
रॉबिन उथप्पा ने क्रिकेट नेक्सट पर बातचीत के दौरान कहा, ” चेन्नई सुपर किंग्स महेंद्र सिंह धोनी के बिना कुछ भी नहीं है. मुझे लगता है कि एमएस किसी न किसी रूप में सीएसके का हिस्सा रहेंगे. इंपैक्ट प्लेयर वाले नियम ने इस गेम को थोड़ा बदल सा दिया है. लेकिन खेल के प्रति उनका प्यार कम नहीं हुआ है. तो क्या उनका आखिरी सीजन होगा? मुझे लगता है कि वह एक या उससे ज्यादा सीज़न भी खेल सकते हैं. अगर इस इंपैक्ट प्लेयर वाले नियम के साथ उनके घुटने ठीक रहे तो.”
बता दे कि धोनी के फैंस यह कभी नहीं चाहेंगे कि धोनी अभी आईपीएल से संन्यास ले. क्योंकि धोनी आज भी मैदान पर उतने ही फिट दिखाई देते हैं जैसा वह पहले हुआ करते थे. आईपीएल 2023 में उनका प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. धोनी ने 9 मैचों में बल्लेबाजी करते हुए अब तक 98 रन बना दिए है. अंत में आकर छक्का लगाना मानो उनकी आदत सी बन गई है. धोनी ने 9 मैचों में अब तक 10 छक्के मारे हैं.