विराट कोहली की बैटिंग में WTC Final की झलक, सीक्रेट प्लानिंग का किया खुलासा

विराट कोहली की बैटिंग में WTC Final की झलक, सीक्रेट प्लानिंग का किया खुलासा

Virat Kohli Century: विराट कोहली के बल्‍ले से लंबे अंतराल के बाद आईपीएल में शतक आया है. इसके साथ ही उन्‍होंने इस मामले में क्रिस गेल की बराबरी भी कर ली है. विराट की इस पारी के कारण सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने एकतरफा जीत दर्ज की.

पूर्व भारतीय कप्‍तान के बल्‍ले की आंधी ऐसी चली कि पूरी हैदराबाद की टीम इसके आगे कहीं टिकती नजर नही आई. विराट कोहली ने मैच में 12 चौकों और चार छक्‍कों की मदद से 63 गेंदों पर 100 रन बनाए. इस दौरान उनका स्‍ट्राइकरेट 158 का था. उनके साथी बेटर फाफ डु प्‍लेसिस ने भी 47 गेंदों पर 71 रन ठोक दिए. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 172 रनों की साझेदारी बनी. यह इस सीजन की सबसे बड़ी साझेदारी भी है

विराट एक तरफ टी20 में धड़ाधड़ रन बना रहे हैं. साथ ही किंग कोहली का फोकस आगामी वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप की तरफ भी है. विराट को पता है कि आज से तीन सप्‍ताह बाद टीम इंडिया को इंग्‍लैंड की धरती पर ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है. दिग्‍गजों ने आरोप लगाए थे कि इतने कम समय में टी20 फॉर्मेट से सीधा इंग्‍लैंड की मुश्किल कंडीशन में कैसे भारत की टीम टेस्‍ट क्रिकेट में एडजस्‍ट कर पाएगी.

विराट कोहली ने शतकीय पारी खेलने के बाद स्‍पष्‍ट किया कि उनका फोकस अभी से टेस्‍ट क्रिकेट पर है. विराट ने कहा, “मैं फैंसी शॉट नहीं खेल रहा हूं. मुझे पता है कि आगे आने वाले दिनों में टेस्‍ट क्रिकेट आने वाला है. मुझे अपनी तकनीक पर काम करने की जरूरत है.” यहां फैंसी शॉट से विराट का मतलब आढ़े तिरछे बल्‍ले घुमाकर चौका-छक्‍का लगाने से है. इस तरह के शॉट खेलने से रन तो बन जाते हैं लेकिन टेस्‍ट क्रिकेट की मुश्किल परिस्थितियों में आकर बैटर्स अक्‍सर भटक जाते हैं

विराट कोहली को अच्‍छे से पता है वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल की अहमियत क्‍या है. साल 2021 में टीम इंडिया फाइनल में आकर न्‍यूजीलैंड के हाथों हार गई थी. तब विराट ही भारतीय टीम के कप्‍तान थे. अब रोहित शर्मा के नेतृत्‍व में टीम इंडिया मैदान में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ उतरने वाली है. विराट टेस्‍ट क्रिकेट के इस वर्ल्‍ड कप को जीतने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं


 seiyyv
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *