Dada Saheb Phalke Film Foundation Award: बॉलीवुड की दुनिया में सितारों सालों साल काम करने के बाद अपने काम की सराहना के तौर पर अवॉर्ड हासिल करते हैं. ये अवॉर्ड सितारों का और मनोरंजन से जुड़े लोगों का साहस बढ़ाते हैं. उन्हें दिल लगाकर काम करने की वजह देते हैं. ऐसे में कल यानी 20 मई को मुंबई में दादासाहेब फाल्के फिल्म फाउंडेशन अवॉर्ड होने जा रहे हैं. ये अवॉर्ड काफी सितारों के लिए काफी मायने रखता है.
इस बिग इवेंट में टीवी से लेकर बॉलीवुड सितारे तक शिरकत करने वाले हैं. दादासाहेब फाल्के फिल्म फाउंडेशन अवॉर्ड कल शाम 6 बजे से शुरू हो जाएगा. इस स्टार स्टडेड शाम के सारे इंतजाम एमपी ऑडिटोरियम, जेवीपीडी स्कीम, विले पार्ले वेस्ट, मुंबई में किए गए हैं. जहां कल सितारों का मेला लगने वाला है. टीवी से लेकर बॉलीवुड तक की हसीनाएं भी इस अवॉर्ड नाइट में शिरकत करने वाली हैं.
अब से पहले हुए दादासाहेब फाल्के फिल्म फाउंडेशन अवॉर्ड्स में बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान, दिग्गज अभिनेत्री मनीषा कोइराला, कार्तिक आर्यन जैसे कई बड़े सितारे शिरकत कर चुके हैं. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि कल का इवेंट भी ग्लैमर और बड़े-बड़े सितारों से भरा होगा. वहीं अगर बात करें दादासाहेब फाल्के फिल्म फाउंडेशन अवॉर्ड के जूरी मेंबर्स की तो इसमें भी कई इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के नाम शामिल हैं.
वहीं जिन चार केटेगरी पर सभी की निगाहें टिकी रहने वाली हैं वो हैं बेस्ट फिल्म, बेस्ड डायरेक्टर, बेस्ट एक्टर और बेस्ट एक्टर इन फीमेल. इसके अलावा भी कई सारी केटेगरी में सितारों को और मनोरंजन से जुड़े लोगों को अवॉर्ड से नवाजा जाएगा. अवॉर्ड देने के साथ-साथ यहां मनोरंजन का डोज मिलेगा. इवेंट में हसीनाएं और एक्टर डांस परफॉर्म भी करते हुए नजर आने वाले हैं. भले ही दादासाहेब फाल्के फिल्म फाउंडेशन अवॉर्ड में अभी एक दिन बचा है. लेकिन इसकी चर्चा अभी से हर तरफ हो रही है.