UP: ट्रक में घुसी कार, मां-बेटी समेत 4 की मौत, लखनऊ में शादी समारोह से हरदोई लौट रहा था परिवार

UP: ट्रक में घुसी कार, मां-बेटी समेत 4 की मौत, लखनऊ में शादी समारोह से हरदोई लौट रहा था परिवार

लखनऊ के रहीमाबाद इलाके में गुरुवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर ट्रक में पीछे से घुस गई। हादसे में मां-बेटी समेत परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हो गए। हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से भाग गया।

टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से पिचक गया था। पुलिस ने कार काटकर सभी 6 लोगों को बाहर निकाला। उनको नजदीकी अस्पताल ले गए। वहां 4 को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि 2 गंभीर घायलों को तुरंत लखनऊ सिटी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। हादसा लखनऊ-हरदोई हाईवे पर रात 2 बजे हुआ।

लखनऊ में शादी अटेंड करके लौट रहा था परिवार

पुलिस के मुताबिक, सभी मृतक और घायल हरदोई के संडीला के रहने वाले थे। सभी एक परिवार के थे। लखनऊ में शादी समारोह अटेंड करके लौट रहे थे। तभी जिंदौर के पास कार ट्रक में पीछे से जा घुसी। हादसे में कार सवार समीना (30), ढाई साल की बेटी आसिया की मौत हो गई। इसके अलावा, समीना की देवरानी फातिमा (25) और 7 साल के भतीजे अब्दुल रहमान की मौत हो गई। वहीं, अब्दुल रहमान की मां मुनीरा बेगम और समीना के पति फहद घायल हो गए।

कार की पिछली सीट टूटकर सड़क पर जा गिरी

टक्कर इतनी भीषण थी कि कार की पिछली सीट टूटकर अलग हो गई। कार का बोनट ट्रक के नीचे घुस गया था। इससे वह पिचक गया। मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने बताया कि टक्कर इतनी तेज थी कि बहुत तेज आवाज आई। जब तक लोग मौके पर पहुंचे तब तक चालक ट्रक लेकर मौके से भाग गया। कार सड़क किनारे जाकर पलट गई।

ट्रक ने अचानक मारा था ब्रेक

रहीमाबाद एसएचओ ने बताया, हादसे में जान गंवाने वालों में दो महिला और 2 बच्चे शामिल हैं। परिवार लखनऊ के दुब्बगा में आयोजित एक शादी समारोह से लौट रहा था। हाईवे पर आगे चल रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक मार दिया। तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर जा घुसी। दुर्घटनाग्रस्त कार सिराज अहमद के नाम पर रजिस्टर्ड थी। मृतकों के परिजनों को सूचना दी गई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।


 5h55pc
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *