अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के ग्राउंड फ्लोर की छत का करीब 50 प्रतिशत काम पूरा हो गया है। राम मंदिर ट्रस्ट का लक्ष्य जून तक छत निर्माण के काम को पूरा करने का है। इस बीच मंदिर के खंभों सहित अन्य स्थानों पर लगाए जाने के लिए शास्त्रों में वर्णन किए गए प्रसंगों पर आधारित मूर्तियों का निर्माण तेजी से किया जा रहा है।
प्रवेश द्वार पर बनेंगे हाथी
श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ ट्रस्ट के सदस्य डा. अनिल मिश्र के अनुसार राम मंदिर के गाउंड फ्लोर की छत का काम पूरा होने के बाद अब गुह्य मंडप की छत बनाने की तैयारी है। उन्होंने कहा कि अभी तो काम की गति है, उसके अनुसार ग्राउंड फ्लोर की छत का काम जून में पूरा होने के आसार हैं। उन्होंने बताया कि मंदिर के प्रवेश द्वार के पास हाथी की प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी।
ट्रस्ट महासचिव चंपत राय ने जारी किए 2 वीडियो
इस बीच ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने मंदिर के 2 वीडियो जारी किए हैं। इनमें पहला राम मंदिर निर्माण कार्य की प्रगति से जुड़ा है, जोकि 1 मिनट 46 सेकेंड का है। इसमें सम्पूर्ण निर्माण कार्य और भूतल के खंभों पर मूर्तियों के उकेरने को दिखाया गया है। इसमें गर्भगृह के दीवारों की भव्य नक्काशी को दिखाया गया है।
दूसरा वीडियो कुल 25 सेकेंड का है। उसमें पत्थर तराशी के कलाकार से बातचीत को दिखाया गया है। इसमें दिखाया गया है कुछ खंभों पर नक्काशी अभी बाकी है। इस दोनों वीडियो को देख रामभक्त आनंदित हो रहे हैं। श्रीराम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय दो दिन पहले मंदिर के गर्भगृह की दीवार का चित्र जारी कर चुके हैं। इसमें दो मोर और फूल के साथ पत्तियों की आकर्षक नक्काशी की गई है।