UP: सचिवालय की तर्ज पर मंडल मुख्यालयों पर बनेंगे एकीकृत कार्यालय परिसर

UP: सचिवालय की तर्ज पर मंडल मुख्यालयों पर बनेंगे एकीकृत कार्यालय परिसर

उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक कार्यों में आसानी और आमजन की सुविधा के मद्देनजर राजधानी में सचिवालय की तर्ज पर मण्डल मुख्यालयों पर एकीकृत मण्डलीय कार्यालय परिसर बनाने का निर्णय किया है। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को एक उच्च स्तरीय बैठक में कहा कि सचिवालय की तर्ज पर एकीकृत मण्डलीय कार्यालय परिसर की परियोजना शासन की प्राथमिकता है और एक ही छत के नीचे विभिन्न विभागों के दफ्तर होने से उनके बीच बेहतर तालमेल बन सकेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रारम्भिक चरण में गोरखपुर व वाराणसी मण्डल मुख्यालय पर ऐसे मॉडल एकीकृत मण्डलीय कार्यालय परिसर का विकास करने का निर्णय किया गया है। इस सिलसिले में जरूरी कार्यवाही तेजी से आगे बढ़ाई जाए। उन्होंने कहा कि इनका निर्माण संबंधित विकास प्राधिकरण द्वारा किया जाएगा। दोनों प्राधिकरण जल्द से जल्द अपना प्रस्ताव शासन को भेजें ताकि निर्माण कार्य समय से शुरू हो सके। आदित्यनाथ ने कहा कि एकीकृत मण्डलीय कार्यालय के जरिये आम जनता से जुड़े सभी प्रमुख कार्यालय एक ही परिसर में संचालित होंगे। इसके बनने से जनता को काफी सुविधाएं होंगी। अपने कार्य के लिए उन्हें अलग-अलग दफ्तर आने-जाने की असुविधा नहीं होगी।


 s5a205
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *